दुबई में रह रहा भारतीय लॉकडाउन के दौरान लोगों की भूख मिटा रहा

कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के लिए संयुक्त अरब अमीरात में पांच अप्रैल तक लागू लॉकडाउन के दौरान दुबई में एक भारतीय अपनी मोटरसाइकिल से लोगों तक खाना पहुंचा रहा है . संयुक्त अरब अमीरात में कोरोना वायरस के संक्रमण के 570 मामलों की खबर है और अब तक तीन लोगों की जान जा चुकी है.

By PankajKumar Pathak | March 30, 2020 9:47 PM

दुबई : कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के लिए संयुक्त अरब अमीरात में पांच अप्रैल तक लागू लॉकडाउन के दौरान दुबई में एक भारतीय अपनी मोटरसाइकिल से लोगों तक खाना पहुंचा रहा है . संयुक्त अरब अमीरात में कोरोना वायरस के संक्रमण के 570 मामलों की खबर है और अब तक तीन लोगों की जान जा चुकी है.

देश में वायरस का प्रसार रोकने के लिए पांच अप्रैल तक लॉकडाउन किया गया है. खाद्य सामग्री की आपूर्ति को इस लॉकडाउन से छूट दी गई है. पिछले 15 साल से दुबई में काम कर रहे 42 वर्षीय मुरली शंबानाथम ने कहा कि उन्होंने ऐसी स्थिति की कभी कल्पना तक नहीं की थी.

खिलजी टाइम्स की सोमवार को प्रकाशित एक खबर में मुरली के हवाले से कहा गया है ‘‘इस नौकरी की जरूरत किसी को भी होगी. भोजन जरूरी है और किसी को भी भोजन से वंचित कैसे रखा जा सकता है. अगर हम घर से बाहर न निकलें तो उन लोगों का पेट कैसे भरेगा जो घरों में भोजन तैयार नहीं कर पा रहे हैं.”

मुरली का चार सदस्यीय परिवार तमिलनाडु के अरियालुर शहर में रहता है. कोरोना वायरस के खतरे से अच्छी तरह अवगत मुरली का कहना है ‘‘मैं पूरी तरह सावधानी बरत रहा हूं. मास्क, दस्ताने, दूरी, सफाई सबका ध्यान रखता हूं. ग्राहक इंतजार कराए बिना बाहर आते हैं. मैं खाद्य सामग्री के पैकेट को ऊपर से और ग्राहक नीचे से पकड़ते हैं. बस…‘”

Next Article

Exit mobile version