ब्रिटेन के प्रिंस हैरी और प्रिंसेस मेगन के घर आयी नन्हीं परी, दूसरी बार बने माता-पिता

ब्रिटेन के प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मार्केल दूसरी बार माता-पिता बने हैं. मेगन ने आज एक बच्ची को जन्म दिया. इस संबंध में प्रिंस हैरी और मेगन के प्रवक्ता ने जानकारी दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2021 10:15 PM

ब्रिटेन के प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मार्केल दूसरी बार माता-पिता बने हैं. मेगन ने आज एक बच्ची को जन्म दिया. इस संबंध में प्रिंस हैरी और मेगन के प्रवक्ता ने जानकारी दी.

शाही दंपती ने बच्ची का नाम अपनी मां और दादी के सम्मान में रखा है, बच्ची को लिलिबेट नाम दिया गयाहै पूरा नाम “लिली” डायना माउंटबेटन-विंडसर का रखा गया है. बच्ची का वजन सात पौंड और 11 औंस है. इस घोषणा में बच्ची की कोई तस्वीर नहीं लगायी गयी है.

Also Read: पूर्वांचल के डॉन मुबारक खान का शूटर परवेज अहमद एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में हुआ ढेर, जानें क्यों रखा गया था एक लाख रुपये का इनाम

गौरतलब है कि प्रिंस हैरी और और मेगन ने शाही सुविधाओं को छोड़ दिया है जिसके कारण वे खासा चर्चा में रहे थे. उनके पहले बच्चे के रंग का मामला भी मीडिया की सुर्खियां बना था.