किस बात से डरा बांग्लादेश? भारतीयों को नहीं देगा टूरिस्ट वीजा, इन तीन शहरों से निलंबित की सेवाएं
Bangladesh Restricts Visa Services for Indians: बांग्लादेश ने सुरक्षा का हवाला देते हुए कोलकाता, मुंबई, चेन्नई मिशन से भारतीयों के लिए टूरिस्ट वीजा रोक दिया है. नई व्यवस्था के तहत बिजनेस और रोजगार वीजा को छोड़कर बाकी सभी वीजा श्रेणियों पर रोक लगा दी गई है.
Bangladesh Restricts Visa Services for Indians: भारत-बांग्लादेश के बीच कूटनीतिक तनाव में और तेजी आ रही है. शेख हसीना के सत्ता से बेदखल किए जाने के बाद दोनों देशों के बीच तनातनी भी बढ़ रही है. इस सिलसिले में अब आम लोगों पर भी इसका असर देखा जा रहा है. सुरक्षा हालात का हवाला देते हुए बांग्लादेश ने भारतीय नागरिकों के लिए वीजा सेवाओं को और सीमित कर दिया है. बांग्लादेश ने भारतीय नागरिकों के लिए वीजा नियमों को भी और कड़ा कर दिया है. गुरुवार से कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में स्थित बांग्लादेश के डिप्टी हाई कमीशनों में वीजा जारी करने की प्रक्रिया निलंबित कर दी गई है. बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय के हवाले से बताया गया कि यह फैसला बुधवार रात सुरक्षा चिंताओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया.
ढाका ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक, नई व्यवस्था के तहत बिजनेस और रोजगार वीजा को छोड़कर बाकी सभी वीजा श्रेणियों पर रोक लगा दी गई है. कोलकाता स्थित डिप्टी हाई कमीशन में कांसुलर और वीजा सेवाएं पूरी तरह बंद कर दी गई हैं, जबकि मुंबई और चेन्नई के मिशनों में टूरिस्ट समेत अन्य वीजा सेवाएं भी निलंबित कर दी गई हैं. कोलकाता मिशन के एक अधिकारी ने बताया कि यह फैसला उच्च स्तर से मिले निर्देशों के बाद लिया गया है और फिलहाल सिर्फ बिजनेस व रोजगार वीजा के आवेदनों पर ही काम हो रहा है.
मौजूदा तनाव से जुड़ी सुरक्षा चिंताओं का दिया हवाला
नए फैसलों के बाद अब भारतीय नागरिकों के लिए बांग्लादेशी वीजा की उपलब्धता बेहद सीमित श्रेणियों और चुनिंदा स्थानों तक ही रह गई है. बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने साफ किया है कि ये पाबंदियां भारत-बांग्लादेश के बीच मौजूदा तनाव से जुड़ी सुरक्षा चिंताओं के चलते लगाई गई हैं. हालांकि, सामान्य वीजा सेवाएं कब बहाल होंगी, इसे लेकर अभी कोई समयसीमा नहीं बताई गई है.
पहले इन दो स्थानों से लगा चुका है प्रतिबंध
यह कदम 22 दिसंबर को लगाए गए पहले चरण के प्रतिबंधों की कड़ी माना जा रहा है. उस समय बांग्लादेश ने नई दिल्ली स्थित अपने हाई कमीशन, त्रिपुरा के अगरतला में असिस्टेंट हाई कमीशन और सिलीगुड़ी के वीजा सेंटर में वीजा और कांसुलर सेवाएं रोक दी थीं. इसके अलावा असम के गुवाहाटी स्थित बांग्लादेश मिशन में भी कांसुलर सेवाएं निलंबित कर दी गई थीं.
भारत ने भी निलंबित की थीं सेवाएं
इससे पहले भारत ने बांग्लादेश में मौजूदा सुरक्षा हालात और भारत-विरोधी प्रदर्शनों को देखते हुए खुलना और राजशाही में स्थित वीजा आवेदन केंद्रों को बंद कर दिया था. उस्मान हादी की मौत के बाद, भारत के दूतावास में हमला किया गया था. पत्थरबाजी की इस घटना को भारत ने गंभीरता से लिया था और बांग्लादेश के हाई कमिश्नर को तलब करके घटना की शिकायत की थी. इसके अगले ही दिन नई दिल्ली स्थित बांग्लादेश हाई कमीशन ने भी वीजा और कांसुलर सेवाओं पर रोक लगा दी थी.
बांग्लादेश में लगातार हो रही हिंसा
पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के सत्ता से हटने और भारत में शरण लेने के बाद से ही भारत और बांग्लादेश के रिश्तों में तनाव बना हुआ है. उस समय भी सुरक्षा व्यवस्था का हवाला देते हुए, भारत ने पहली बार अगस्त 2024 में वीजा सेवाएं निलंबित की थी. हालांकि बाद में इस व्यवस्था को बहाल किया गया, लेकिन इसी पृष्ठभूमि में दोनों देशों की ओर से कूटनीतिक स्तर पर सख्त कदम अब भी देखने को मिल रहे हैं. इसके लिए बांग्लादेश की अंतरिम सरकार की ऊपरी तौर पर तटस्थता और आंतरिक रूप से रिश्तों को खराब करने वाले नियम जिम्मेदार हैं, फिर चाहे वह उग्रवादियों को समर्थन करना हो या अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे हमले को लेकर मौन धारण करना.
ये भी पढ़ें:-
बांग्लादेश में BNP नेता की हत्या, हमलावरों ने ढाका में बीच बाजार मारी गोली, सड़कों पर उतरी आर्मी
सऊदी अरब का कर्ज नहीं चुका पा रहा पाकिस्तान, बदले में देगा JF-17 फाइटर जेट, कंगाली में हुई डील?
