अमेरिका के लिटल कार्नबेरी द्वीप पर 93 साल बाद हुआ किसी बच्चे का जन्म

आइजलफोर्ड : अमेरिका में मेन राज्य के लिटल कार्नबेरी द्वीप पर नौ दशक से अधिक समय बाद किसी बच्चे का जन्म हुआ है. एजालिया बेले ग्रे का जन्म दो सप्ताह पहले हुआ था. वह आरोन ग्रे और एरिन फेर्नाल्ड ग्रे की छठी संतान है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2020 11:02 PM

आइजलफोर्ड : अमेरिका में मेन राज्य के लिटल कार्नबेरी द्वीप पर नौ दशक से अधिक समय बाद किसी बच्चे का जन्म हुआ है. एजालिया बेले ग्रे का जन्म दो सप्ताह पहले हुआ था. वह आरोन ग्रे और एरिन फेर्नाल्ड ग्रे की छठी संतान है.

बैंगोर डेली न्यूज ने खबर दी कि ग्रे दंपति की योजना जरूरत पड़ने पर मेन राज्य के सबसे बड़े द्वीप माउंट डेजर्ट आईलैंड पर जाने की थी, लेकिन 26 सितंबर को हुई इस घटना में सबकुछ सामान्य रहा.

एरिन फेर्नाल्ड ग्रे ने इस संबंध में कहा है कि उन्हें नहीं पता कि द्वीप पर 1927 में उनके खुद के दादा के जन्म के बाद कितना समय हो गया. एजालिया बेले ग्रे के जन्म के बाद ही उन्हें इस बारे में पता चला.

अजालिया के परदादा फर्नांड की मृत्यु साल 2005 में 77 वर्ष की आयु में हुई थी. वहीं, एजालिया बेले ग्रे आरोन ग्रे और एरिन ग्रे की छठी संतान है. उनके पहले के अन्य पांच बच्चे इस द्वीप से दूर दूसरी जगह पैदा हुए थे.

मालूम हो कि इस्लेफोर्ड की साल 2018 में 142 लोगों की आबादी थी. वहीं, पिछले साल किंडरगार्टन और आठवीं कक्षा के बीच बच्चों के लिए द्वीप के एक स्कूल में मात्र 23 छात्र थे. इस्लेफोर्ड के छात्रों के लिए उच्च विद्यालय माउंट डेजर्ट द्वीप पर स्थित है, जो मेन के तट से भी दूर है.

Next Article

Exit mobile version