राष्‍ट्रपति के अपमान के आरोप में पूर्व मिस तुर्की को 14 महीने की सजा

इंस्‍ताबुल: तुर्की की एक अदालत ने सोशल मीडिया पर तुर्की के राष्‍ट्रपति रचेप तैय्यप एर्दोआन का अपमान करने के मामले में पूर्व मिस तुर्की को 14 महीने की जेल की सजा सुनाई है. फिलहाल यह सजा निलंबित रहेगी. मर्वी बुयासाराक ने वर्ष 2006 में मिस तुर्की का खिताब अपने नाम किया था.... मर्वी बुयासाराक पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2016 12:05 PM

इंस्‍ताबुल: तुर्की की एक अदालत ने सोशल मीडिया पर तुर्की के राष्‍ट्रपति रचेप तैय्यप एर्दोआन का अपमान करने के मामले में पूर्व मिस तुर्की को 14 महीने की जेल की सजा सुनाई है. फिलहाल यह सजा निलंबित रहेगी. मर्वी बुयासाराक ने वर्ष 2006 में मिस तुर्की का खिताब अपने नाम किया था.

मर्वी बुयासाराक पर अपने इंस्‍टाग्राम अकांउट पर राष्‍ट्रपति का सार्वजनिक रुप से मजाक उड़ाने वाली कविता का डालने का आरोप है. जिसके लिए उन्‍हें 14 महीने की जेल की सजा सुनाई गई है.

मर्वी ने यह कविता तब इंस्‍टाग्राम पर शेयर की थी जब एर्दोआन तुर्की के प्रधानमंत्री थे. दो दशक तक राष्‍ट्रपति रहने के बाद वर्ष 2014 में उन्‍हें तुर्की का राष्‍ट्रपति चुन लिया गया. राष्‍ट्रपति के वकील हैटिस ओजे ने अदालत को बताया सोशल मीडिया पर मर्वी के पोस्‍ट को आलोचना नहीं माना जा सकता बल्कि यह किसी भी व्‍यक्ति के निजी अधिकारों पर हमला है.

बताते चलें कि वर्ष 2014 में मर्वी को इस मामले में जेल में रहना पड़ा था लेकिन बाद में वे जेल से बाहर आ गई थी. उसी समय से यह मामला जेल में चल रहा था.