जार्डन के शाह से नहीं मिल पायेंगे बराक ओबामा

वॉशिंगटन : व्हाइट हाउस ने कहा है कि राष्ट्रपति बराक ओबामा इन दिनों वॉशिंगटन के दौरे पर आये अपने करीबी सहयोगी जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला से पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों की व्यस्तता के चलते नहीं मिल पाएंगे. व्हाइट हाउस के एक प्रवक्ता ने बताया ‘राष्ट्रपति को इस बात का अफसोस है कि वह अपनी व्यस्तता के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2016 10:58 AM

वॉशिंगटन : व्हाइट हाउस ने कहा है कि राष्ट्रपति बराक ओबामा इन दिनों वॉशिंगटन के दौरे पर आये अपने करीबी सहयोगी जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला से पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों की व्यस्तता के चलते नहीं मिल पाएंगे. व्हाइट हाउस के एक प्रवक्ता ने बताया ‘राष्ट्रपति को इस बात का अफसोस है कि वह अपनी व्यस्तता के चलते जॉर्डन के शाह से निजी तौर पर नहीं मिल पाएंगे.’ ओबामा को आज कांग्रेस के संयुक्त सत्र में अपना अंतिम सालाना भाषण देना है.

व्हाइट हाउस और जॉर्डन के अधिकारियों ने बताया था कि अब्दुल्ला मंगलवार को उप राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात करेंगे. उन्होंने कल रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर और विदेश मंत्री जॉन केरी से मुलाकात की थी. एक राजनयिक ने बताया कि केरी और अब्दुल्ला ने इस्लामिक स्टेट के खिलाफ लडाई तथा इस्राइली-फलस्तीनी शांति वार्ताओं को पुनर्जीवित करने के प्रयासों के बारे में चर्चा की.

पेंटागन के प्रवक्ता पीटर कुक ने बताया कि अब्दुल्ला ने रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर से भी मुलाकात की जिन्होंने आईएसआईएल से निपटने के प्रयासों में जॉर्डन के सतत योगदान की सराहना की.