एक वैश्विक त्योहार है दिवाली : जस्टिन ट्रूडो
टोरंटो : कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा में रह रहे भारतवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए इसे एक वैश्विक त्यौहार बताया है. ट्रूडो ने कहा, ‘आज दिवाली और बंदी छोड दिवस के अवसर पर मैं कनाडा के हिंदू, सिख, जैन और बौद्ध समुदायों के साथ हूं.’ ट्रूडो कल ओटावा स्थित एक हिंदू मंदिर […]
टोरंटो : कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा में रह रहे भारतवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए इसे एक वैश्विक त्यौहार बताया है. ट्रूडो ने कहा, ‘आज दिवाली और बंदी छोड दिवस के अवसर पर मैं कनाडा के हिंदू, सिख, जैन और बौद्ध समुदायों के साथ हूं.’ ट्रूडो कल ओटावा स्थित एक हिंदू मंदिर में बडी संख्या में एकत्र हुए भारतीय-कनाडाई लोगों को संबोधित कर रहे थे. कनाडा में भारतीय उच्चायुक्त विष्णु प्रकाश और सांसद चंद्र कांत आर्य ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया और लोगों को संबोधित किया. ट्रूडो ने कहा, ‘आज रात, परिवार और मित्र इस अवसर को बुराई पर अच्छाई की जीत के तौर पर मनाते हैं. कई लोगों के लिए रोशनी के त्यौहार के रूप में जानी जाने वाली दिवाली उच्च ज्ञान का एवं अज्ञानता को मिटाने का भी त्यौहार है.’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘छुट्टी का यह अवसर, कनाडाई विविधता की एक मिसाल है. यह हमें हमारे सभी नागरिकों के महत्वपूर्ण योगदानों पर गौर करने का अवसर देता है.’ ट्रूडो ने कहा, ‘दिवाली सम्मान और समावेश के हमारे साझा मूल्यों को और स्वतंत्रता एवं समानता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है. यह हमें याद दिलाती है कि कनाडा एक ऐसा देश है, जो अपनी विभिन्नताओं के बावजूद नहीं बल्कि उनके कारण ही मजबूत हुआ है.’ उन्होंने कहा, ‘कनाडा सरकार की ओर से सोफी और मैं उन सभी लोगों को दिवाली और बंदी छोड दिवस की शुभकामनाएं देते हैं, जो अपने परिवार और प्रियजनों के साथ मिलकर इस अवसर का जश्न मना रहे हैं.’
इसके बाद ट्रूडो ओटावा स्थित एक गुरुद्वारे में भी गये. उन्होंने देश को उत्कृष्ट एवं असाधारण योगदान देने के लिए भारतीय-कनाडाई समुदाय, विशेषकर सिख समुदाय की सराहना की. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब 21 अक्तूबर को कनाडाई प्रधानमंत्री को चुनाव में मिली जीत के लिए बधाई दी थी, तब उन्होंने अपने कनाडाई समकक्ष को भारत आने का न्यौता भी दिया था. ट्रूडो ने मोदी के इस निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है और उनकी भारत यात्रा संबंधी कार्यक्रम की योजना बनायी जा रही है.
