वादा पूरा नहीं किया तो मुडवा लूंगा मूंछ : वेनेजुएला के राष्ट्रपति

कराकस : वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने वादा किया है कि सरकार अगर साल के अंत तक दस लाख नये घर उपलब्ध कराने के लक्ष्य को हासिल करने में विफल रहती है तो वह अपनी मूंछ मुडवा लेंगे. मादुरो ने कहा ‘‘अगर 31 दिसंबर तक मैं दस लाख से अधिक घर नहीं दे पाया […]

कराकस : वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने वादा किया है कि सरकार अगर साल के अंत तक दस लाख नये घर उपलब्ध कराने के लक्ष्य को हासिल करने में विफल रहती है तो वह अपनी मूंछ मुडवा लेंगे. मादुरो ने कहा ‘‘अगर 31 दिसंबर तक मैं दस लाख से अधिक घर नहीं दे पाया तो अपने को दंड देने के लिए मूंछ मुडवा लूंगा जिससे सभी यह जान जायेंगे कि मैं विफल हो गया.” व

र्ष 2010 के विनाशकारी बाढ़ में अपना घर खो देने वाले हजारों परिवारों के लिए हूगो शावेज ने वर्ष 2011 में एक महत्वाकांक्षी आवास निर्माण परियोजना की शुरुआत की थी और राष्ट्रपति ने इसी परियोजना के संबंध में यह बात कही. शावेज ने वर्ष 2019 तक 30 लाख घर बनवाने का वादा किया था. वर्ष 2013 में उनकी मृत्यु हो गयी थी. मादुरो सरकार ने कहा कि उसने अब तक आठ लाख घर बनवाएं हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >