चीन का विकास महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां भी लाता है : अमेरिका
वाशिंगटन : अमेरिका ने चीन के विकास का स्वागत करते हुए कहा है कि कम्युनिस्ट देश का यह नया रतबा अपने साथ महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां भी लाता है. व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने कल संवाददाताओं से दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हम चीन के विकास का स्वागत करते हैं. हालांकि इस बढती हैसियत […]
वाशिंगटन : अमेरिका ने चीन के विकास का स्वागत करते हुए कहा है कि कम्युनिस्ट देश का यह नया रतबा अपने साथ महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां भी लाता है. व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने कल संवाददाताओं से दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हम चीन के विकास का स्वागत करते हैं. हालांकि इस बढती हैसियत के साथ महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां भी बंधी हुई है. ये जिम्मेदारियां है कि उस अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को बरकरार रखने की, जो बडे देशों के हित में है.’ उन्होंने कहा कि चीन की अर्थव्यवस्था विकास कर रही है. चीन दक्षिण चीन सागर में वाणिज्य के मुक्त प्रवाह की रक्षा करने में रचि रखता है. अर्नेस्ट ने कहा, ‘यही वे आपसी हित हैं जिनसे हमें विश्व के इस क्षेत्र में तनाव के प्रभावशाली कूटनीतिक समाधान खोजने में मदद मिलने की उम्मीद है.’
उन्होंने कहा, ‘और हमें लगता है कि यह बात महत्व रखती है कि बडे देशों के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वे क्षेत्रीय दावों को लेकर छोटे देशों को डराए धमकाए नहीं, यह अनुत्पादक है और उन अंतरराष्ट्रीय नियमों के अनुकूल नहीं है जो, स्पष्ट रूप से, अधिकतर बडे देशों के हित में हैं.’ व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने प्रश्नों का उत्तर देते हुए दोहराया कि अमेरिका दक्षिण चीन सागर में कोई क्षेत्रीय दावेदारी नहीं करता है. उन्होंने कहा, ‘इसके बजाए हम इस पर जोर देते हैं कि अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में नौवहन की स्वतंत्रता और वाणिज्य के स्वतंत्र प्रवाह संबंधी नियम एक महत्वपूर्ण सिद्धांत हैं.’
अर्नेस्ट ने कहा, ‘यह मुख्यत: एक महत्वपूर्ण सिद्धांत हैं क्योंकि दक्षिण चीन सागर में हम विश्व के ऐसे इलाके के बारे में बात कर रहे हैं जहां से वैश्विक वाणिज्य का एक बडा हिस्सा होकर गुजरता है.’ उन्होंने कहा, ‘हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि व्यापार बेरोकटोक हो और इसीलिए हमने दक्षिण चीन सागर में क्षेत्रीय दावे करने वालों को अपने मतभेद सुलझाने के लिए प्रोत्साहित किया है.’ व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने कहा कि रक्षा विभाग के लिए अत्यधिक समुद्री दावों को चुनौती देने के लिए विश्व भर में नियमित स्तर पर नौवहन की स्वतंत्रता के लिए अभियान चलाना असामान्य बात नहीं है.
