वेनेजुएला में दवा खाने के बाद 17 कैदियों की मौत : पुलिस

काराकास : जेल की खराब स्थिति के विरोध में भूख हड़ताल कर रहे कम से कम 17 कैदियों की दवा खाने के बाद मौत हो गयी. यह घटना वेनेजुएला के एक जेल में हुई. पुलिस सूत्रों ने बताया कि वेनेजुएला के लारा राज्य में यूरिबाना जेल के नाम से जाने जाने वाले डेविड विलोरिया सुधार […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 27, 2014 3:50 PM
काराकास : जेल की खराब स्थिति के विरोध में भूख हड़ताल कर रहे कम से कम 17 कैदियों की दवा खाने के बाद मौत हो गयी. यह घटना वेनेजुएला के एक जेल में हुई.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि वेनेजुएला के लारा राज्य में यूरिबाना जेल के नाम से जाने जाने वाले डेविड विलोरिया सुधार गृह के कैदी जेल अधिकारियों के अमानवीय व्यवहार और अपने अधिकारों के उल्लंघन का विरोध मंगलवार से कर रहे थे. जेल के अधिकारियों ने कहा कि दवाओं के सेवन के बाद उनकी मौत हो गयी.
इन सभी कैदियों ने एक या अधिक दवाओं का सेवन कैसे किया यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. गैर सरकारी समूह वेनेजुएलियन प्रिजन्स वाच ने कहा कि लारा राज्य के जेल में 17 कैदियों की मृत्यु हो गयी है और मैराकै राज्य में चार और कैदियों की मौत हो गयी है.

Next Article

Exit mobile version