बंगाल और ओड़िशा के बाद झारखंड में भी ‘यास’ का दिखेगा असर, जहां से गुजरा तबाही पीछे छोड़ गया चक्रवात

Yaas Cyclone Update: चक्रवाती तूफान यास पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भीषण तबाही मचा गया है. यास का मतलब निराशा होता है और आज तबाही का मंजर देखकर कहीं ना कहीं मन में निराशा दिखती है. बंगाल के उत्तर और दक्षिण 24 परगना, हुगली, हावड़ा, पूर्वी मेदिनीपुर समेत कई जिलों में यास चक्रवात के कारण नुकसान पहुंचा है. इसके अलावा ओडिशा, झारखंड और बिहार में भी यास का कहर दिख रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2021 1:29 PM

Yaas Cyclone ने Bengal और Odisha में छोड़ा तबाही का मंजर, Jharkhand में आज बवंडर | Prabhat Khabar

Yaas Cyclone Update: चक्रवाती तूफान यास पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भीषण तबाही मचा गया है. यास का मतलब निराशा होता है और आज तबाही का मंजर देखकर कहीं ना कहीं मन में निराशा दिखती है. दरअसल, एक दिन पहले 26 मई को यास चक्रवात का खौफनाक असर देखा गया. ओडिशा से लेकर बंगाल तक यास का कहर देखा गया. अकेले बंगाल में यास चक्रवात के कारण एक करोड़ से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. जबकि, तीन लाख से ज्यादा घरों को नुकसान पहुंचा है. बंगाल के उत्तर और दक्षिण 24 परगना, हुगली, हावड़ा, पूर्वी मेदिनीपुर समेत कई जिलों में यास चक्रवात के कारण नुकसान पहुंचा है. इसके अलावा ओडिशा, झारखंड और बिहार में भी यास का कहर दिख रहा है.

Next Article

Exit mobile version