कौन है अनसूया सेन गुप्ता, कान्स में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीतने वाली पहली भारतीय

कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारत की पहली एक्ट्रेस को पहली बार बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड मिला है. कोलकत्ता की अनसूया सेनगुप्ता को यह अवॉर्ड मिला है.

By Raj Lakshmi | May 26, 2024 11:19 AM
कौन है अनसूया सेन गुप्ता, कान्स में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीतने वाली पहली भारतीय #cannes

यं कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारत के कई सितारें शिरकत करते हैं. लेकिन पहली बार है जब किसी एक्ट्रेस को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता हो. 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारत की अनसूया सेनगुप्ता ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता है. अनसूया पहली भारतीय हैं जिन्हें कान्स फिल्म फेस्टिवल में यह अवॉर्ड जीता हो. वह मूल रूप से बंगाल की रहने वाली है. अनसूया को यह पुरूस्कार बुलगारियाई निर्देशक कॉन्स्टेंटिन बोजानोव की हिंदी फिल्म “द शेमलेस” के लिए मिला है. 2024 कान्स फिल्म फेस्टिवल में अन सर्टन रिगार्ड कैटेगरी में अनसूया सेनगुप्ता ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता है. अवॉर्ड जीतने के बाद अनसूया ने अपने भाषण के दौरान इसे दुनिया भर में अपने अधिकारों के लिए बहादुरी से लड़ने के लिए ‘Queer कम्युनिटी और हाशिए पर रहने दूसरी कम्यूनिटी’ को समर्पित किया हैं. अनुसूया की इस सफलता के बाद लोग उनकी प्रशंसा करते नहीं थक रहे हैं. ये अवॉर्ड जीतकर अनसूया ने इतिहास रच दिया. यह पहली बार है जब भारत किसी एक्ट्रेस को यह अवॉर्ड जीता हो.

Next Article

Exit mobile version