नई प्राइवेसी पॉलिसी पर विवाद, WhatsApp की सफाई, अपने स्टेटस में खास मैसेज्स से यूजर्स को दिया भरोसा

WhatsApp New Privacy Policy: नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर आलोचना में घिरे WhatsApp ने रविवार को बड़ा कदम उठाया. यूजर्स के विरोध को देखते हुए WhatsApp ने नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर सफाई पेश की है. यूजर्स के लिए WhatsApp पर स्टेटस लगाकर ‘यूजर्स की प्राइवेसी बनाए रखने’ की प्रतिबद्धता दोहराई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2021 7:28 PM

नई प्राइवेसी पॉलिसी पर विवाद के बीच WhatsApp की सफाई, स्टेटस में लगाया खास मैसेज | Prabhat Khabar

WhatsApp New Privacy Policy: नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर आलोचना में घिरे WhatsApp ने रविवार को बड़ा कदम उठाया. यूजर्स के विरोध को देखते हुए WhatsApp ने नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर सफाई पेश की है. यूजर्स के लिए WhatsApp पर स्टेटस लगाकर यूजर्स की प्राइवेसी बनाए रखने की प्रतिबद्धता दोहराई है.

बातचीत में गोपनीयता का भरोसा 

दुनियाभर के यूजर्स ने 17 जनवरी की सुबह WhatsApp के स्टेटस को देखा. कंपनी का पहला मैसेज यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर था. दूसरे मैसेज में जिक्र था- WhatsApp आपकी निजी बातचीत को नहीं पढ़ या सुन सकता है. मैसेज एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड होते हैं. हम आपकी लोकेशंस भी ट्रैक नहीं करते और ना ही आपके कॉन्टैक्ट को फेसबुक के साथ शेयर करते हैं. देखिए वीडियो.

Next Article

Exit mobile version