बिटक्वाइन क्या बला है? ट्विटर हैकिंग से इसका क्या संबंध है, समझिये

बिटकॉइन किसी एक देश की करेंसी नहीं है. ये एक डिजिटल करेंसी है. ये किसी एक देश के लिए नहीं होती है. इसे क्रिप्टोकरेंसी भी कहते हैं. जो क्रिप्टोग्राफी का इस्तेमाल करती है. इस करेंसी को डिजिटल तरीके से बनाया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2020 7:24 PM

बिटक्वाइन क्या बला है? ट्विटर हैकिंग से इसका क्या संबंध है, समझिये II Bitcoin Cryptocurrency

बिटक्वाइन एक क्रिप्टोकरेंसी है. इसे सातोशी नकामोति ने 2008 में बनाया था. हालांकि आज तक ये नहीं पता चल पाया है कि सातोशी नकामोति कौन है. बिटकॉइन किसी एक देश की करेंसी नहीं है. ये एक डिजिटल करेंसी है. ये किसी एक देश के लिए नहीं होती है. इसे क्रिप्टोकरेंसी भी कहते हैं. जो क्रिप्टोग्राफी का इस्तेमाल करती है. इस करेंसी को डिजिटल तरीके से बनाया गया है. हालांकि हम इसके जरिए कोई भी चीज खरीद सकते हैं. इसकी ट्रेडिंग भी होती है. इसे बेचकर पैसा कमा सकते हैं.

Posted By- Suraj Kumar Thakur

Next Article

Exit mobile version