हमारे यहां लव जिहाद बंगाल में लैंड जिहाद : नरोत्तम मिश्रा

अमित शाह के बंगाल दौरे से एक दिन पहले मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा अंडाल में आयोजित चाय पर चर्चा कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान वो पूरी तरह ममता और टीएमसी पर हमलवार रहे. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में कोयला माफिया, जमीन माफिया, सिंडिकेट माफिया, दारू माफिया का राज चलता है. यहां सरकार नाम की कोई चीज नहीं रही.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2021 9:53 PM

हमारे यहां लव जिहाद बंगाल में लैंड जिहाद : नरोत्तम मिश्रा I Narottam Mishra Attack on Mamta