Viral Video : बाप रे जंगली सुअर! तेंदुआ खूंखार जानवर को देखकर भागने लगा

Viral Video : सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल है, जिसपर यूजर लगातार कमेंट कर रहे हैं. वीडियो में जंगली सूअर और तेंदुआ नजर आ रहा है. आप भी देखें आखिर क्यों वीडियो हो रहा है इतना वायरल.

By Amitabh Kumar | September 7, 2025 7:58 AM

Viral Video : जंगल की दुनिया काफी रहस्यमयी होती है, जहां कई बार चौंकाने वाली चीजें देखने को मिल जाती हैं. कई बार यहां शिकारी और शिकार की कहानी भी उलट होती नजर आती है. जी हां…आपने सही सुना…इसी से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक जंगली सूअर तेंदुए को डराता नजर आ रहा है. ये नजारा देखकर लोग हैरान रह गए, क्योंकि किसी ने नहीं सोचा था कि जंगल में ऐसा भी होता दिख सकता है. आप भी देखें ये वायरल वीडियो.

जंगली सूअर के हमले के डर से भागा तेंदुआ

जंगल में बिग कैट्स यानी तेंदुए और शेर को सबसे खतरनाक शिकारी माना जाता है. उनकी एक दहाड़ ही जंगल की दुनिया को हिलाने के लिए काफी होती है. लेकिन वायरल वीडियो कुछ और ही कहानी बयां कर रही है. एक जंगली सूअर ऐसे बेरहम शिकारी को उसकी औकात दिखाता नजर आ रहा है. वीडियो में जंगली सूअर की ताकत के आगे तेंदुआ भी बेबस हो गया. सूअर के डर से जंगल का शिकारी पीछे हटने पर मजबूर होता दिखा.

यह भी पढ़ें : Viral Video : पापा की जान होती है बेटी, मासूम को पेट से चिपकाया और चलाने निकला ऑटो

यह पूरा नजारा कैमरे में कैद हो गया जिसका वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में नजर आ रहा है कि झाड़ियों के बीच तेंदुआ बैठा है और पास ही एक मोटा-ताजा जंगली सूअर मौजूद है. शुरुआत में दोनों को एक-दूसरे की मौजूदगी से अनजान थे, लेकिन जैसे ही सूअर तेंदुए की तरफ बढ़ता है, तेंदुआ एक पल के लिए डर जाता है. तेंदुआ अपनी जगह से हिलता नहीं. मौका पाकर जंगली सूअर उस पर हमला करता वीडियो में दिख रहा है. इस दौरान तेंदुआ पलटकर हमला करने के बजाय भाग जाता है.