Viral Video: गैंडा और भैंस में कौन बड़ा बलवान? दोनों की लड़ाई छिड़ी को कांपने लगा जंगल, देखिए जंग का वायरल वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक विशालकाय गैंडा और एक ताकतवर भैंस के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली. इन दोनों प्राणियों की लड़ाई ने पूरे जंगल को थर्रा दिया.
Viral Video: जंगल और जंगली जानवरों का वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. लोगों को जानवरों की प्रकृति पर निर्भरता और उनके जीवन जीने का ढंग काफी आकर्षित करता है. जंगली जानवरों की लड़ाई का वीडियो में काफी ट्रेंड में रहता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक गेंडा और भैंस में जोरदार लड़ाई को दिखाया गया है. जंगल के ये दो बड़े जानवर आपस में भिड़ गए हैं. पूरी ताकत से दोनों एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं. वीडियो कई यूजर्स को हैरान कर रहा है. इन दोनों की लड़ाई से पूरा जंगल थर्राने लगा है.
भैंस और गैंडे की लड़ाई से थर्रा उठा जंगल
भैंस और गैंडे की लड़ाई से पूरे जंगल में कोलाहल मच गया है. वीडियो की शुरुआत में दिख रहा है कि जंगल में एक खुली जगह पर भैंस और गैंडा आमने सामने हैं, मानो दोनों एक दूसरे की ताकत को तोल रहे हो. अचानक भैंस चार कदम आगे बढ़ते हुए गैंडा के सिर से अपनी सींग भिड़ाकर उसे पीछे धकेलने लगा, दो पल के लिए लगा की भैंस गैंडा से बाजी मार लेगा. वो पूरी ताकत लगाकर गैंडा को पीछे धकेलने में कामयाब रहा. लेकिन, इसके बाद लड़ाई में ट्विस्ट आ जाता है. राइनो अपने को संभालते हुए भैंस को पीछे धकेलने लगता है. उसका बड़ा शरीर और बेमिसाल ताकत के आगे भैंस का दम कम होने लगता है. देखते ही देखते गैंडे ने भैंस को उठाकर पटक दिया.
भैंस पर भारी पड़ गैंडा
जंगली भैंस और गैंडा दोनों की ताकत बेमिसाल है. एक वयस्त जंगली भैंस अपनी गर्दन की ताकत से बड़े-बड़े शेर को कई फीट ऊंचा उछाल सकता है. वहीं गैंडा की ताकत ऐसी है कि एक छोटी ट्रक को भी टक्कर मारकर गैंडा कई मीटर पीछे धकेल सकता है. ऐसे में जब दोनों खतरनाक जीवों की लड़ाई होती है तो कहानी सिर्फ ताकत पर खत्म होती है. इस मामले में बाजी हमेशा गैंडा मार लेता है. क्योंकि, उसके पास बड़ा आकार होने के कारण उसकी ताकत भैंस की अपेक्षा काफी ज्यादा होती है. उसपर से उसका मोटा चमड़ा उसे भैंस के सीगों से बचाए रखता है. लड़ाई के दौरान गैंडे ने भैंस को उठाकर पटक, इसके बाद भैंस ने भागने में ही भलाई समझी. भैंस रण छोड़कर भाग गया, इसी के साथ इस खतरनाक लड़ाई का अंत हो गया.
सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो
गैंडा और भैंस की लड़ाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसे एक्स के प्लेटफॉर्म पर @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक करीब 4 लाख लोगों ने देख लिया है. 6 हजार से ज्यादा लोगों ने इस लाइक किया है. कई यूजर्स ने कमेंट भी किया है. कई यूजर्स ने दोनों की लड़ाई पर रनिंग कमेंट्री भी की है. एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा ‘एक सींग वाला बुलडोजर और एक अंधा टैंक, एक दिलचस्प मुकाबला.’ एक और यूजर ने लिखा कि कल्पना कीजिए ‘अगर गैंडे के सींग तीखे होते! RIP भैंस.’ एक अन्य यूजर ने लिखा ‘जैसे ही राइनो को एहसास होता है कि यह बंदा गंभीर है! लोल.’ इसी तरह कई और यूजर्स ने भी वीडियो पर अपने कमेंट किए हैं.
