Viral Video : शादी में चिकन लेग पीस की चोरी, वीडियो देखकर नहीं रुकेगी हंसी
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक शादी का मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक महिला खाना खाते समय चुपके से चिकन लेग पीस टिश्यू में लपेटकर अपने पर्स में रखती दिख रही है. यह मजेदार लेकिन थोड़ी अजीब स्थिति लोगों को खूब हंसा रही है. आप भी देखें वीडियो.
Viral Video: भारतीय शादियों और खाने का रिश्ता हमेशा खास नजर आता है. ऐसे अवसर पर अक्सर अनोखे नजारे देखने को मिलते हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर यूजर खूब हंस रहे हैं. वीडियो में एक महिला शादी में खाना खाते हुए अचानक चिकन लेग पीस को टिश्यू में लपेटती नजर आ रही है. यही नहीं वह इसे पर्स में डाल लेती है. आप भी देखें ये मजेदार वीडियो.
अब पता चला पापा के परियां अपने साथ हमेशा पर्स लेकर क्यों चलती है,विडियो देखें मज़ा आ जाएगा। pic.twitter.com/SX7AYyBipP
— aejaz kousar (@MDaejazAlam1) September 15, 2025
क्या नजर आ रहा है वायरल वीडियो में
शादी का जश्न उस वक्त इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया जब एक वीडियो वायरल होने लगा. इसमें एक महिला को दिखाया गया है, जो बड़े ही गुपचुप तरीके से चिकन लेग पीस टिश्यू में लपेटकर अपने हैंडबैग में रख लेती है. इस दौरान वह बार-बार इधर-उधर देखकर सुनिश्चित करती है कि कोई उसे देख न ले. यह मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है और लोगों को खूब हंसा रहा है. यूजर इसपर मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : Viral Video: मगरमच्छ के बाड़े में घुस गया सांप, फिर जो हुआ… वायरल हो रहा वीडियो
महिला का यह काम कैमरे में कैद हो गया, जिससे यह मजेदार पल सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग टॉपिक बन गया. कुछ यूजर्स ने इस हरकत को रिलेटेबल बताया, तो कईयों ने माना कि इससे शादी की खुशियों में हंसी का तड़का लग गया.
