Viral Video : बाघ भी लेता है खर्राटे, वायरल हुआ वीडियो
Viral Video : बाघ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह खर्राटे लगातार नजर आ रहा है. ऐसा लग रहा है कि शिकारी तनावमुक्त है और अपने माहौल में आराम महसूस कर रहा है. इस वीडियो पर यूजर लगातार कमेंट कर रहे हैं.
Viral Video : सोशल मीडिया पर बाघ के हमले और शिकार वाले वीडियो आपने देखे होंगे, लेकिन इस बार एक अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक सफेद बाघ इंसानों की तरह जोर-जोर से खर्राटे लेता नजर आ रहा है. यह नजारा देख नेटिजन्स हैरान हैं और सोच रहे हैं कि क्या बाघ भी खर्राटे लेते हैं. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसपर यूजर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं. आप भी देखें ये वायरल वीडियो.
कब बाघ लेते हैं खर्राटे
वीडियो को इंस्टाग्राम पेज @beyond_the_wildlife पर शेयर किया गया. वीडियो में बताया गया है कि बाघ भी गहरी नींद में खर्राटे लेते हैं. यह तब होता है जब उनकी नाक और गले से हवा गुजरती है. यह एक नेचुरल प्रक्रिया है और अक्सर तब दिखती है जब बाघ पूरी तरह शांत और सुरक्षित महसूस करते हैं.
यह भी पढ़ें : Viral Video: तड़पता रहा सांप, लेकिन फाड़कर उसे खाता रहा बाज, वीडियो देख कांप जाएगा कलेजा
बाघ के इस वीडियो पर यूजर कर रहे हैं कमेंट
यह क्यूट वीडियो अब तक 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 55 हजार से अधिक लोगों ने इसे लाइक किया है. वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स मजेदार और दिलचस्प कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि बाघ एकदम मेरे पापा की तरह खर्राटे ले रहा है. वहीं दूसरे ने कहा, खूंखार सफेद बिल्ली खर्राटे लेते समय कितनी क्यूट लग रही है.
