Viral Video: रेत का बादशाह है यह सांप, घातक और छिपकर हमला करने ने में माहिर, वीडियो हो रहा वायरल
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो एक सैंड वाइपर सांप का है. इसमें दिख रहा है कि यह सांप कैसे खुद को रेत में पूरी तरह छिपा कर रखता है. वहीं, जब कोई शिकार इसकी जद में आता है तो यह अचानक से हमला करता है.
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक बेहद खतरनाक सांप का हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में रेगिस्तान में पाया जाने वाला एक सैंड वाइपर सांप दिखाई दे रहा है. इस सांप की सबसे बड़ी खासियत है कि यह सांप देखते ही देखते खुद को पूरी तरह रेत में छिपा लेता है. यह सांप अपनी रेंज में आने के बाद अपने शिकार पर अचानक से धावा बोल देता है. यह इस सांप की खासियत है कि यह अपने शरीर को रेत के अंदर पूरी तरह दबा लेता है, सिर्फ उसकी आंखें और सींग जैसी संरचना ही बाहर रहती है.
देखते-देखते रेत में गायब हो जाता है यह सांप
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक सैंड वाइपर रेत में अपनी पूंछ को आगे-पीछे हिला रहा है. देखते ही देखते उसका पूंछ वाला हिस्सा रेत के अंदर चला गया. इसके बाद उसका बाकी हिस्सा में खुद को रेत के अंदर समाता चला गया. अंत में सैंड वाइपर अपने सिर को भी रेत के अंदर छिपा लेता है, सिर्फ उसकी काली आंखें ही नजर आ रही है. ऐसे ही छिपकर यह सांप घंटों अपने शिकार का इंतजार करता है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसे सोशल मीडिया एक्स के प्लेटफॉर्म पर @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया है. इसे अब तक 7 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. करीब 8 हजार लोगों ने इसे लाइक किया है. वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट किया है. कई लोगों ने लिखा कि डेडली, कुछ लोगों ने लिखा अद्भुत जीव. एक अन्य यूजर ने लिखा- प्रकृति सुंदर और अद्भुत है. यह आपको आश्चर्यचकित कर देगी. कुछ लोगों ने जिज्ञासावश लिखा कि क्या होगा अगर किसी का पैर इस पर पड़ जाए तो.
Also Read: बस में अभिषेक और गिल की मस्ती, टी20 मैच के लिए भुवनेश्वर पहुंचे टीम इंडिया, देखें Viral Video
