Viral Video: महाकुंभ पहुंची सनी लियोनी! सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Viral Video: बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें नदी के किनारे वीडियो बनाते हुए देखा जा रहा है.

By Shashank Baranwal | February 21, 2025 10:17 PM

Viral Video: प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन अपने अंतिम पड़ाव में है. रोजाना लाखों की संख्या में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं.  मेला प्रशासन की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, 13 जनवरी से अभी तक 59 करोड़ से अधिक श्रद्धालु महाकुंभ में आकर स्नान कर चुके हैं. कई बड़ी हस्तियों और सेलिब्रिटीज भी संगम में डुबकी लगा चुके हैं. इसी बीच बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें नदी के किनारे वीडियो बनाते हुए देखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ का है. ऐसे में आइए इस वीडियो की सच्चाई के बारे में जानते हैं.

सनी लियोनी का वीडियो हुआ वायरल

दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक यूजर्स Manish Kumar  (Danish) ने एक वीडियो शेयर किया. इस दौरान वह लिखता है कि खुद से सभी पापों को जुदा करते हुए आप सब की फेवरेट Sunny Leone.. जय हो गंगा मैया.. जय महाकुंभ. इस वीडियो में एक्ट्रेस सनी लियोनी को नदी के घाट पर वीडियो बनाते हुए देखा जा सकता है. इसमें वह माथे पर लाल और पीला चंदन के साथ गुलाबी रंग का सूट पहनी हुई हैं.

Viral video: महाकुंभ पहुंची सनी लियोनी! सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल 2

जानें वीडियो की सच्चाई

सोशल मीडिया पर सनी लियोनी का वायरल वीडियो महाकुंभ का नहीं है. सनी लियोनी के ऑफिसियल X अकाउंट @SunnyLeone पर यह वीडियो देखा जा सकता है. यह वीडियो साल 3, दिसंबर 2023 का है, जिसे महाकुंभ का बताकर वायरल किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक यह वीडियो वाराणसी में गंगा घाट का है.