Beauty Tips: दादी-नानी के ये नुस्खे आज भी महंगे सीरम्स को दे रहे हैं टक्कर, हर उम्र की महिलाओं के लिए खास स्किन केयर टिप्स

Beauty Tips: अगर आप महंगे सीरम्स का इस्तेमाल किये बिना अपनी स्किन को हेल्दी, खूबसूरत और ग्लोइंग बनाना चाहती हैं तो दादी-नानी के ये नुस्खे आपके लिए है. ये कुछ ऐसे नुस्खे हैं जो मार्केट में मिलने वाले महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स को टक्कर देने की काबिलियत रखते हैं.

By Saurabh Poddar | December 15, 2025 5:45 PM

Beauty Tips: आज के समय में आपको मार्केट में कई इस तरह के प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे जो इस बात का दावा करते हैं कि वे आपकी स्किन को ग्लोइंग और खूबसूरत बना सकते हैं. इन्हीं प्रोडक्ट्स में से एक है सीरम. मार्केट में मिलने वाले जो सीरम होते हैं वे काफी हद तक फायदेमंद तो होते हैं लेकिन इनके साथ जो एक प्रॉब्लम होती है वह है इनकी कीमत. दुकानों में मिलने वाले ये सीरम महंगे तो होते ही हैं बल्कि कई बार ऐसा भी होता है कि ये आपको सूट भी नहीं करते हैं. कई बार तो इनके इस्तेमाल से आपको फायदा न होकर नुकसान भी हो सकता है. आपको किसी भी तरह का कोई नुकसान न हो इसलिए हम आपके साथ दादी-नानी के कुछ खास नुस्खे शेयर करने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप अपनी स्किन को हजारों रुपये खर्च किये बिना ही खूबसूरत और ग्लोइंग बना सकते हैं. दादी-नानी के ये नुस्खे पूरी तरह से नेचुरल हैं और अगर सही तरीके से इनका इस्तेमाल किया जाए तो ये महंगे सीरम्स को भी टक्कर दे सकते हैं.

हल्दी और दूध का लेप

अगर आप अपनी स्किन को साफ करके उसे नैचुरली ग्लोइंग बनाना चाहती हैं तो हल्दी और दूध के लेप का इस्तेमाल आपको अपने चेहरे पर जरूर करना चाहिए. इस नुस्खे का इस्तेमाल हमारी दादी-नानी उस समय से करती आ रही हैं जब सीरम का नाम किसी को पता भी नहीं था. इस लेप को तैयार करने के लिए आपको थोड़े से कच्चे दूध में चुटकीभर हल्दी मिला लेना है. जब यह अच्छी तरह से मिक्स हो जाए तो आपको इसे अपने चेहरे ओर अच्छे से लगाकर करीबन 20 मिनट के लिए छोड़ देना है. लास्ट में आपको अपने चेहरे को नॉर्मल पानी से रगड़ते हुए धो लेना है. बता दें हल्दी में एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होते हैं और दूध आपकी स्किन को न्यूट्रिशन देता है.

यह भी पढ़ें: Rice Flour for Beautiful Skin: चावल के आटे से पाएं ग्लोइंग और फ्लॉलेस चेहरा, जानें इस्तेमाल करने का सबसे बेस्ट तरीका

बेसन और गुलाब जल का पैक

बेसन और गुलाब जल के फायदों के बारे में हमें शायद आपको बताने की जरूरत नहीं है. बेसन का इस्तेमाल स्किन को अंदर से क्लीन करने के लिए किया जाता है जबकि गुलाब आपकी स्किन को ठंडक देने का काम करता है. आप अगर चाहें तो इसका इस्तेमाल एक फेसवॉश की तरह कर सकती है. इस होममेड फेसवॉश को तैयार करने के लिए आपको एक चम्मच बेसन में जरूरत के अनुसार गुलाब जल मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लेना है. जब ये सूख जाए तो हल्के हाथों से रगड़ते हुए अपने चेहरे को धो लें. सिर्फ कुछ बार इस नुस्खे को अपनाकर आप स्किन पर मौजूद डेड स्किन सेल्स को हटाकर इसे बिलकुल फ्रेश और एनर्जेटिक बना सकती हैं.

मलाई और शहद का कमाल

अगर आपकी स्किन ड्राई और बिलकुल ही बेजान है तो इन दोनों ही चीजों से बेहतर आपके लिए और कुछ भी नहीं है. जब आप चेहरे पर मलाई का इस्तेमाल करती हैं तो इससे आपकी स्किन मॉइस्चराइज्ड होती है वहीं, शहद आपकी स्किन को सॉफ्ट बनाने का काम करता है. अपनी स्किन को सॉफ्ट और मॉइस्चराइज्ड बनाने के लिए आपको इन दोनों ही चीजों को अच्छे से मिक्स करके अपने चेहरे पर लगा लेना है. करीबन 20 मिनट इसे अपने चेहरे पर लगा रहने दें और बाद में नॉर्मल पानी से धो लेना है. सिर्फ कई बार इसके इस्तेमाल से ही आपकी स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग बन जाती है.

नारियल तेल की हल्की मालिश

नारियल तेल को सिर्फ आपके बालों के लिए ही नहीं बल्कि आपकी स्किन के लिए भी काफी ज्यादा फायदेमंद माना जाता है. अगर आप अपनी स्किन को न्यूट्रिशन देना चाहती हैं और चेहरे पर दिखने वाली झुर्रियों से छुटकारा पाना चाहती हैं तो आपको इसका इस्तेमाल अपने चेहरे पर हर रात सोने से पहले जरूर करना चाहिए. सोने से पहले हल्के हाथों से अपनी स्किन की मसाज नारियल के तेल से करें और अगली सुबह चेहरे को धो लें.

यह भी पढ़ें: Home Facial Guide: पार्लर नहीं, घर पर ही 5 स्टेप्स में पाएं गोरी और निखरी त्वचा! बिना पैसे खर्च किये चेहरे को बनाएं खूबसूरत