Viral Video: इस गिद्ध का खाना देख फटी रह जाएगी आंखें, वीडियो हो रहा वायरल
Viral Video: सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. जंगल, जंगली जानवर और पक्षियों के वीडियो भी काफी ट्रेंड करते हैं. ऐसा ही एक गिद्ध के भोजन का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
Viral Video: कुदरत ने अपनी दुनिया में ऐसे -ऐसे आश्चर्यों को गढ़ा है, जिसे देखकर भी यकीन नहीं होता है. दिमाग में बार-बार यही ख्याल आता है कि ऐसा कैसे हो सकता है? ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो कल्पना को भी चुनौती दे रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक गिद्ध अपने मुंह से एक विशाल हड्डी बड़ी आसानी से निगल गया. यह दृश्य इतना असामान्य और हैरान करने वाला है कि इसे देखकर लोग दंग रह गए. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है. इसे 2 लाख से ज्यादा लोगों ने वीडियो को देख लिया है. कई यूजर्स को यकीन ही नहीं हो रहा है कि गिद्ध ऐसा कुछ भी खा सकता है ज उसके पेट के साइज से भी बड़ा हो.
बड़ी सी हड्डी निगल गया गिद्ध
वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स के हाथों में काली पंखों वाला बड़ा सा सफेद गिद्ध बैठा है. शख्स के हाथों में बड़ी से हड्डी है, जिसे वो गिद्ध को खाने के लिए दे रहा है. देखते ही देखते गिद्ध ने पूरी हड्डी को निगल लिया. इस वीडियो ने इंटरनेट पर यूजर्स को हैरान कर दिया है. इस वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट किया है. गिद्ध जैसे बड़े पक्षी अक्सर मरे हुए जानवरों को खाना पसंद करते हैं, इनकी पाचन शक्ति इतनी मजबूत होती है कि ये हड्डियां, चमडा और उत्तकों को भी पचा लेते हैं. इन्हें अपनी इन्ही गुणों के कारण प्रकृति के सफाईकर्मी भी कहा जाता है. लेकिन इस वीडियो में गिद्ध ने जो कारनामा किया वह सामान्य से कहीं अधिक था. इतनी बड़ी हड्डी को निगलना साधारण पक्षियों के बूते के बाहर की बात है.
वायरल हो रहा वीडियो, कई यूजर्स ने किया कमेंट
सोशल मीडिया में यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसे अबतक 2 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. कई यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा ‘गिद्ध की पाचन शक्ति दुनिया में सबसे ज्यादा होता है.’ कई यूजर्स ने वीडियो देखकर आश्चर्य जाहिर किया है. कुछ लोगों ने कमेंट में अमेजिंग लिखा है.
Also Read: Viral Video: प्यास से तड़प रहा था बाज, मोटरसाइकिल सवार ने बचाई जान, वीडियो देख खिल जाएगा दिल
