Viral Video : भूख लगी तो एक सांप दूसरे को निगल गया, वीडियो देख चौंक गए लोग

Viral Video : कुछ सांप भूख लगने पर दूसरे सांप को खा जाते हैं. जी हां…आपने सही सुना. इससे जुड़ा एक वीडियो हाल ही में वायरल हो रहा है. इसमें एक सांप को दूसरे सांप को निगलते हुए देखा जा सकता है. यह वीडियो लोगों को हैरान कर रहा है. आप भी देखें ये वायरल वीडियो.

By Amitabh Kumar | October 3, 2025 10:07 AM

Viral Video : सांपों की दुनिया बहुत ही खतरनाक होती है. इस वायरल वीडियो को देख कर आपके मुंह से भी यही निकलेगा. जी हां…सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर यूजर चौंक जा रहे हैं. इस वीडियो में एक सांप दूसरे सांप को जिंदा निगलता हुआ दिखाई दे रहा है. यह नजारा बेहद डरावना है. वायरल वीडियो में एक सांप को अपने शिकार को निगलते हुए देखा जा सकता है. यह शिकार सामान्य चूहा, मेंढक या पक्षी नहीं बल्कि उसी प्रजाति का दूसरा सांप है. शिकार का आधा हिस्सा पहले ही निगल लिया गया है, जबकि बाकी हिस्सा बाहर लटका हुआ है. आप भी देखें पहले ये वायरल वीडियो.\

वीडियो को हजारों लोग अबतक देख चुके हैं

यह खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @TheeDarkCircle आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो करीब एक मिनट का है. इस वीडियो को अब तक 73 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और सैकड़ों लोगों ने इसे लाइक किया है. लोग वीडियो को देखकर इसपर रिएक्शन दे रहे हैं. यूजर इसे खौफनाक बता रहे हैं, वहीं कुछ यूजर का कहना है कि ‘प्रकृति कितनी क्रूर हो सकती है, यह वीडियो उसका उदाहरण है’.

यह भी पढ़ें : Viral Video: प्यास से तड़प रहा था बाज, मोटरसाइकिल सवार ने बचाई जान, वीडियो देख खिल जाएगा दिल

इस वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. हो सकता है कि ये एआई से बनाया गया हो.

यह भी पढ़ें : Viral Video: झूले से लटक रही थी महिला, तभी अचानक एक बंदे ने किया कुछ ऐसा कि लोग बोले- ‘सलूट है भाई को’