घोर कलयुग! अब Divorce लेने पर भी लग रही है मेहंदी, यहां देखें Viral Mehendi Design Video
Viral Video of Mehendi Design: इन दिनों सोशल मीडिया पर शादी के बजाय तलाक की मेहंदी इतनी तेजी से वायरल हो रही है कि इसे देखकर यूजर्स ने अपना सिर पकड़ लिया है और यह कहने लगे हैं कि अब यही देखना बाकी था. हाल के समय में तलाक को मनाने का एक नया ट्रेंड उभर रहा है, जिसमें तलाक के फोटोशूट से लेकर अब तलाक की मेहंदी तक लगाई जा रही है. तो आइए, हम आपको यह वायरल मेहंदी दिखाते हैं...
Viral Mehendi Design Video: आपने अक्सर त्योहारों और शादियों में विभिन्न प्रकार की डिजाइनर मेहंदी लगवाते हुए लोगों को देखा होगा. यह न केवल हाथों की सुंदरता को बढ़ाती है, बल्कि समारोह में आपके लुक को भी आकर्षक बना देती है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक नई मेहंदी डिजाइन तेजी से फैल रही है, जिसे देखकर लोग चकित रह गए हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि इसमें ऐसा क्या विशेष है? विशेषता यह है कि यह मेहंदी किसी शादी या समारोह के लिए नहीं, बल्कि तलाक का जश्न मनाने के लिए लगाई गई थी.
वायरल हो रहा है वीडियो
इंस्टाग्राम पर jayshreebridalmehandi नामक पृष्ठ पर मेहंदी डिज़ाइन का एक वीडियो साझा किया गया है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक महिला ने तलाक की मेहंदी कैसे लगाई है, जिसमें पहले एक कैंची से शादी की तस्वीर को काटा गया है. इसके बाद कानून के तराजू का निर्माण किया गया है, घर के दो हिस्सों में विभाजित करते हुए दर्शाया गया है और नीचे हथेली पर लिखा है ‘फाइनली डिवोर्स’… यह तलाक की मेहंदी सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है और 38,797 से अधिक लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं.
शादी से डायवोर्स तक का सफर
इंस्टाग्राम पर एक महिला ने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह अपनी शादी के बाद की मेहंदी से लेकर तलाक के बाद की मेहंदी तक के सफर को दर्शा रही है. इस वीडियो में महिला ने अपने जीवन के एक महत्वपूर्ण परिवर्तन को एक विशेष और अनोखे तरीके से मनाया. उसने तलाक के बाद मेहंदी लगाकर अपनी स्वतंत्रता और नए जीवन की शुरुआत का उत्सव मनाया. यह तरीका न केवल अद्वितीय था, बल्कि कई लोगों के लिए प्रेरणादायक भी बना.
डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी इंटरनेट में मौजूद वीडियो से एकत्रित करके ली गई है. प्रभात खबर इस वीडियो कि पुष्टी नहीं करता है.
