Viral Video: हिरण के लिए भगवान बन गया छोटा बंदर! मगरमच्छ से ऐसे बचाई जान, देखें वीडियो

Viral Video: सोशल मीडिया पर जानवरों से जुड़े वीडियो हमेशा यूजर्स का ध्यान खींचते हैं, और इस समय एक वीडियो ने तहलका मचा दिया है. वीडियो मगरमच्छ, हिरण और बंदर से जुड़ा है. जिसमें बंदर के साहस की जमकर तारीफ हो रही है.

By ArbindKumar Mishra | November 16, 2025 11:37 PM

Viral Video: वायरल वीडियो में देखा जा सकता है, एक मगरमच्छ हिरण के सिर को अपने मजबूत जबड़े से जकड़ा हुआ नजर आ रहा है. हिरण को जान बचाने के लिए हाथ-पांव मारते हुए देखा जा सकता है. लेकिन मगरमच्छ की मजबूत पकड़ से खुद को नहीं बचा पाता. वीडियो में लोग भी नजर आ रहे हैं, लेकिन किसी ने भी उसकी मदद नहीं की. सिर्फ मोबाइल उठाकर यह नजारा रिकॉर्ड करते दिख रहे हैं. तभी एक नन्हे बंदर की एंट्री होती है और पूरा गेम ही बदल जाता है.

नन्हे बंदर ने ऐसे बचाई हिरण की जान

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है, जब हिरण को बचाने के लिए कोई सामने नहीं आता, तो जंगल का नन्हा हीरो बंदर अचानक भगवान बनकर सामने आ जाता है. बंदर ने सबसे पहले नाले के ऊपर बैठकर मगरमच्छ पर पत्थर फेंकने शुरू किए. वह जोर-जोर से चिल्लाता है और सारी ताकत लगाकर मगरमच्छ का ध्यान अपनी ओर खींचता है. शुरू में ये प्रयास कामयाब नहीं होते, लेकिन बंदर हार मानने वाला नहीं था. अचानक उसने नाले में छलांग लगाई और सीधे हिरण के पीठ पर बैठ गया. बंदर हिरण को जोर लगाकर अपनी ओर खींचता है. कुछ देर बाद हिरण मगरमच्छ की कैद से आजाद हो जाता है और तेजी से भागकर नाले को पार कर जाता है. इधर बंदर पूरी मुस्तैदी के साथ मगरमच्छ के सामने डटा हुआ दिख रहा है. जब हिरण मगरमच्छ से काफी दूर चला जाता है, तो बंदर भी छलांग लगाकर पेड़ पर चढ़ जाता है. इस तरह बंदर ने अपनी समझ और साहस से हिरण की जान बचाई.

सोशल मीडिया पर बंदर की हो रही तारीफ

वीडियो को Ajin Joseph नाम के यूजर ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है. वीडियो को लाखों लोगों ने देख लिया है और अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. कुछ लोग बंदर की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ लोगों ने वीडियो को फेक बता दिया. कुछ लोग इसे एआई वीडियो भी बता रहे हैं.