Viral Video : सांप को मुंह में दबाकर नेवले ने पटक दिया, लड़ाई का वीडियो देखकर लोग दंग

Viral Video: सोशल मीडिया पर सांप और नेवला की लड़ाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर लोग हैरान हैं. नेवला की फुर्ती देखकर यूजर दंग हैं और वीडियो पर लगातार कमेंट कर रहे हैं. आप भी देखें आखिर वीडियो में क्या है ऐसा खास.

By Amitabh Kumar | October 8, 2025 11:23 AM

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक सांप और नेवला नजर आ रहा है. इस वीडियो को देखकर यूजर हैरान हैं. ऐसा लग रहा है कि दोनों किसी कमरे में बंद हैं और सांप बचने की कोशिश कर रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि दोनों एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं. नेवला अपने तेज दांतों से सांप को काटने के लिए तैयार है, वहीं सांप भी पूरी ताकत से नेवले से बचने का प्रयास कर रहा है. 17 सेकंड के वीडियो में सांप पर नेवला भारी पड़ता नजर आ रहा है. नेवला तेजी दिखाते हुए सांप के सिर को अपने मुंह में पकड़ लेता है. यह वीडियो बहुत डरावना और रोमांचक है. आप भी देखें ये वीडियो.

रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो है ये

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सांप और नेवले की लड़ाई होती दिख रही है. वीडियो की शुरुआत में दोनों फर्श पर नजर आ रहे हैं. सांप बार-बार नेवले से बचने की कोशिश कर रहा है, लेकिन नेवला अपनी फुर्ती से बचते हुए सांप के फन को अपने दांतों से पकड़ लेता है. फिर वह मजबूती से सांप के सिर को दबाकर जोर से काटता है. नेवला पूरी लड़ाई में सांप से ऊपर हावी दिख रहा है. यह वीडियो नेवले की ताकत और तेजी को साफ दिखाता है.

यह भी पढ़ें : Viral Video : सांप को खाने लगा मेंढक, सब रह गए हैरान

इस वीडियो को Arojinle @arojinle1 नाम के यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया जो देखते ही देखते वायरल हो गया. 17 सेकंड के इस वीडियो को अबतक 17 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इसे अबतक 1 लाख 52 हजार लोग लाइक कर चुके हैं. इस वीडियो पर यूजर लगातार कमेंट कर रहे हैं.