Viral Video : ट्रेन के शौचालय को बना दिया बेडरूम
Viral Video : सोशल मीडिया पर एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वह ट्रेन में नजर आ रहा है. वायरल वीडियो में उसे ट्रेन के शौचालय को बेडरूम में बदलते देखा जा सकता है. इस घटना ने सार्वजनिक संपत्ति के दुरुपयोग को लेकर बहस छेड़ दी. आप भी देखें ये वायरल वीडियो.
Viral Video : एक अजीब घटना कैमरे में कैद हुई है जो अब सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी है. कुछ यूजर इसे देखकर हंस रहे हैं जबकि कुछ चिंतित नजर आ रहे हैं. वीडियो में एक आदमी ट्रेन के वॉशरूम को अपना प्राइवेट सोने का स्थान बनाता दिख रहा है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है जिसे अबतक लाखों लोग देख चुके हैं. आप भी देखें ये वायरल वीडियो.
यह वीडियो कंटेंट क्रिएटर विशाल ने शेयर किया, जिन्होंने रेलवे प्लेटफॉर्म पर खड़े होकर यह अनोखा नजारा अपने कैमरे में रिकॉर्ड किया. वीडियो में आदमी आराम से ट्रेन के शौचालय में लेटा दिखाई दे रहा है, उसके चारों ओर यात्रा के लिए जो जरूरी चीजें होतीं हैं वो नजर आ रहीं हैं. वह शौचालय की खिड़की से एक मोड़ा हुआ बुनाई वाला बेड पकड़ा दिख रहा है. टॉयलेट को अंदर से लॉक करके उसने प्रइवेट केबिन बना ली. विशाल हिंदी में बात कर रहे हैं. हैरानी जताते हुए वे कहते हैं, “भाई ने वॉशरूम को बेडरूम बना दिया.” इसके बाद वह आदमी से वहां रखे सामान के बारे में पूछते हैं, “ये पूरा घर का सामान है?” यात्री सहजता से जवाब देता है, “हाँ”
यह भी पढ़ें : Video : कांच ही बांस के बहंगिया, रेलवे स्टेशन पर गूंज रहे हैं शारदा सिन्हा के छठ गीत
सोशल मीडिया पर कुछ लोग वीडियो को देखकर हंस रहे हैं, जबकि कुछ यूजर ने सार्वजनिक स्वच्छता और सुविधाओं के दुरुपयोग को लेकर चिंता जताई है. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया, “वो असली मजा ले रहा है जबकि बाकी लोग खड़े होने में मुश्किल झेल रहे हैं.” वहीं, एक अन्य ने मजाक में कहा, “अधिकारियों को उसे अगले स्टेशन पर उतारना पड़ेगा.”
इस वायरल वीडियो को अबतक 21 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.हजारों की संख्या में यूजर ने कमेंट भी किया है.
