Viral Video: बकरी को डायपर पहनाकर मॉल में घुमाने ले आया बंदा, डॉग लवर्स को दे दि कड़ी टक्कर

Viral Video: आपने कई डॉग लवर्स को देखा होगा कि वो अपने साथ डॉग को कहीं भी लेकर निकल पड़ते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ा तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक बंदे ने डॉग के जगह बकरी को मॉल घुमाने ले आया. मजेदार की बात यह रही की उस बकरी ने डायपर तक पहन रखा था. आइए देखते हैं इस वीडियो को...

By Ankit Anand | October 6, 2025 5:41 PM

Viral Video: अक्सर जो लोग कुत्ता पालते हैं उन्हें एक बात की टेंशन बहुत होती है कि उसे अकेला छोड़कर कहीं जा नहीं सकते. इसलिए वो जहां निकलते हैं, अपने कुत्ते को साथ लेकर निकलते हैं. आपने कई बार देखा होगा लोग अपने कुत्ते को कभी ट्रेन में तो कभी तीर्थ स्थल पर भी लेकर निकल पड़ते हैं. लेकिन फिलहाल जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वो थोड़ा हटके है.

दरअसल, एक शख्स मॉल घूमने पहुंचा और अपने पालतू डॉग की जगह बकरी को साथ ले आया. मजेदार बात ये रही कि उस बकरी ने डायपर भी पहन रखा था. अब ऐसा नजारा रोज-रोज तो देखने को नहीं मिलता, इसलिए लोग वीडियो देखकर हैरान भी हो रहे हैं और हंस-हंसकर लोटपोट भी. आइए देखते हैं इस वीडियो को… 

सैर पर निकली है आज बकरी

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स कैसे आगे-आगे चल रहा है और पीछे-पीछे उसकी पालतू बकरी चल रही है. मजेदार बात यह है कि बाबरी ने कपड़े भी पहन रखे थे. वो जैसे ही बकरी के साथ मॉल में एंट्री करता है, एक महिला का पालतू कुत्ता उसे देखकर भौंकने लगता है. हालांकि कुत्ते को महिला ने पकड़ रखा था, इसलिए वो बकरी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा सका.

वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि बकरी अपने मालिक के पीछे-पीछे कैसे एस्केलेटर पर भी चढ़ गई. शुरुआत में तो वो एस्केलेटर पर चढ़ने से डर रही थी, लेकिन हिम्मत करके वो चढ़ ही गई और अपने मालिक के पास पहुंच गई. ये नजारा देख कोई लोग हैरान में हैं कि ऐसा भी कुछ हो सकता है.

Viral Video: देखें वीडियो

लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स 

ये मजेदार वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर 135sapan135 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. खबर लिखे जाने तक इसे 10 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और करीब 57 हजार से ज्यादा यूजर्स ने लाइक भी किया है. लोग इस वीडियो पर जमकर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘मैं भी अपनी भैंस लेकर आऊंगा किसी दिन.’ वहीं किसी और ने मजाक करते हुए लिखा, ‘मेरी बकरियां भी तैयार हो रही हैं मॉल घूमने के लिए.’ तो किसी ने कहा, ‘बहुत अच्छा किया भाई, डॉग लवर को टक्कर दे रहा है.’

यह भी देखें: Viral Video: चूहा भागता रहा और बिल्ली दौड़ाती रही, वीडियो देख आपको भी याद आ जाएगा टॉम एंड जेरी कार्टून

यह भी देखें: Viral Video: महिला के पर्स से 10 हजार रुपये ले भागा बंदर, फ्रूटी देकर पैसे वापस लेने की कोशिश और फिर हुआ ऐसा