Viral Video: सब्जी की तरह जहरीले सांप बेचता नजर आया शख्स? खौफनाक वीडियो पर उठ रहे सवाल

Viral Video: इंस्टाग्राम पर एक खौफनाक मगर मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स बाजार में सब्जियों की तरह जहरीले सांप बेचता दिख रहा है. हालांकि वायरल वीडियो पर सवाल उठ रहे हैं, यूजर उसे एआई जेनरेटेड बता रहे हैं.

By ArbindKumar Mishra | November 4, 2025 9:10 PM

Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है, खुले बदन में एक आदमी ठेले पर बैठा है. उसके सामने प्लास्टिक की टोकरी में कई सांप लिपटे हुए हैं. वह हाथ में एक मोटा कोबरा उठाता है और ग्राहक को उसकी खासियत बताता है. पीछे से आवाज आती है, “सबसे खतरनाक वाला दो.” बेचने वाला मुस्कुराते हुए कहता है, मेरे हाथ में जहर भी शांत हो जाता है.” सांप को वह इस तरह लहराता है जैसे कोई ताजा भिंडी या बैंगन दिखा रहा हो. वीडियो की क्वालिटी, सांपों की हरकत और डायलॉग की टाइमिंग इतनी परफेक्ट है कि पहले तो लगता है सच है. लेकिन जैसे-जैसे लोग इसे देखते हैं, सवाल उठने लगते हैं.

AI जनरेटेड वीडियो पर फूटा लोगों का गुस्सा

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ता है. वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, “ये AI जनरेटेड है.” दूसरे ने भी लिखा AI वीडियो. mangkorn_lam नाम के यूजर ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर वीडियो शेयर किया है.