Viral Video: बंदे ने बाइक के पेट्रोल टैंक ढकने के लिए लगाया देसी जुगाड़, देखकर लोग बोले- ‘बड़े खतरनाक लोग हैं भाई’
Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन हमें जुगाड़ू दिमाग वाले वीडियो दिख ही जाते हैं. हाल ही में एक वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में एक बंदे ने बाइक का पेट्रोल टैंक बंद करने के लिए अंदर चुंबक डालकर उसके ऊपर लोहे का प्लेट फिट कर दिया है. आइए देखते हैं इस वीडियो को...
Viral Video: जुगाड़ू लोगों की गिनती करना शुरू करें तो सबसे ज्यादा आपको भारत में ही मिलेंगे. यहां के लोग किसी भी चीज का जुगाड़ निकलने में माहिर होते हैं. अगर आप सोशल मीडिया यूज करते होंगे तो आपको डेली कोई न कोई देशी जुगाड़ के वीडियो देखने को मिल ही जाते होंगे. कुछ वीडियो तो ऐसे होते जिन्हें देख कर लोग कभी हैरान रह जाते हैं तो कभी तारीफ करते-करते नहीं थकते.
इस बार भी एक जुगाड़ू वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखाया गया है कि एक बंदे ने बाइक का पेट्रोल टैंक बंद करने के लिए अंदर चुंबक डालकर उसके ऊपर लोहे का ढक्कन फिट कर दिया. बस फिर क्या था, इस अनोखे जुगाड़ का वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर धूम मच गयी. आइए देखते हैं इस वीडियो को…
पहले नहीं देखा होगा ऐसा जुगाड़
इंटरनेट पर ये 14 सेकंड का वीडियो चर्चा का विषय बन चूका है. वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि एक आदमी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाता है. जैसे ही टैंक फुल होता है, वो ऊपर की तरफ एक गोल चुंबक रख देता है. फिर उस चुंबक पर गोल लोहे की प्लेट चिपका देता है. इस देसी जुगाड़ वाले वीडियो ने सोशल मीडिया पर लोगों के बीच अच्छी-खासी बहस छेड़ दी है.
Viral Video: देखें वीडियो
लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स
ये वीडियो X पर @MaanpalSin8672 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘आ गया है नया टेक्नोलॉजिया क्या टेक्निक लगाई है भाई ने क्या ये सही तरीका है आप अपनी राय जरूर दे.’
इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 1 लाख 29 हजार से ज्यादा लोगों ने देख चूका है. इतना ही नहीं इस वीडियो पर लोगों ने जम कर मजेदार कमेंट्स किए हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘बड़े खतरनाक लोग हैं भाई.’ वहीं एक ने लिखा है, ‘भाई जुगाड़ की कमी नहीं है बस करने वाला चाहिए लेकिन ये उतना कामयाब नहीं हो सकता क्योंकि जब बच्चे बाइक पर बैठते हैं तो कुछ न कुछ खुराफात जरूर करते हैं.’ तो एक ने लिखा, ‘ये हिंदुस्तान है यहां कुछ भी हो सकता हैं कोई भरोसा नहीं.’
यह भी देखें: Viral Video: किसने कहा वॉशिंग मशीन सिर्फ कपड़े धोने के काम आते हैं, बंदे का जुगाड़ू दिमाग देख आप भी हो जाएंगे शॉक्ड
यह भी देखें: Viral Video: वायरल होने के चक्कर में बंदे ने दावं पर लगाई जान, ट्रक के पीछे कर दिया हैरान कर देने वाला स्टंट
यह भी देखें: Viral Video: पीछे से लक्जरी कार और आगे से बैलगाड़ी! बंदे का जुगाड़ू दिमाग देख लोगों ने पकड़ा अपना माथा
