Viral Video : शेर और शेरनी को करनी है जीप की सवारी, हैरान करने वाला वीडियो आया सामने

Viral Video : एक सफारी का दिलचस्प वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जंगल का राजा और रानी जीप के पास आराम से खड़े नजर आ रहे हैं. यह नजारा देखकर लोग हैरान रह गए, क्योंकि आमतौर पर ऐसी घटना बहुत कम देखने को मिलती है. आप भी देखें ये वीडियो.

By Amitabh Kumar | September 19, 2025 8:38 AM

Viral Video : जंगल का जिक्र होते ही सबसे पहले शेर का नाम लोगों के जेहन में आता है. शेर की पहचान उसकी ताकत, रौब और जोरदार दहाड़ से होती है. इसी वजह से उसे जंगल का राजा कहा जाता है. आमतौर पर शेर को सामने देखकर किसी की भी हालत खराब हो जाती है, क्योंकि उसकी तेज नजरें और नुकीले दांत डर पैदा करने के लिए काफी होते हैं. इन दिनों जो वीडियो वायरल  हो रहा है, वह आम नजारों से बिल्कुल अलग है और लोगों को हैरान कर रहा है. आप भी देखें ये वायरल वीडियो.

सफारी के दौरान अक्सर देखा गया है कि शेर जीप या ट्रक के आसपास मंडराता है. कई बार वह खतरा महसूस कर अचानक झपट्टा भी मारता नजर आता है. इससे यात्रियों की सांसें थम जाती हैं. इसी वजह से लोग शेर को हमेशा खतरनाक और डरावना मानते हैं. लेकिन इस बार जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें शेर का रूप बिल्कुल अलग दिख रहा है. वह जीप पर तो चढ़ता है, लेकिन न तो हमला करता है और न ही दहाड़ता है. बल्कि वह आराम से बैठकर चिल मूड में सफारी का मजा लेता दिख रहा है.

यह भी पढ़ें : Viral Video : पेड़ से बना दी बाइक, टेक्नोलॉजी देखकर सिर खुजलाने लगेंगे आप

क्या नजर आ रहा है वायरल वीडियो में?

वायरल वीडियो में एक खुली जीप दिखाई देती है, जिस पर सुरक्षा के लिए लोहे का जाल लगा है. इसमें पर्यटक सफारी का आनंद ले रहे हैं. तभी एक शेर और शेरनी वहां पहुंचते हैं और बिना किसी आक्रामकता के गाड़ी पर चढ़ते वीडियो में नजर आ रहे हैं. शेर आराम से जीप के बोनट पर लेट जाता है, मानो उसे कोई आरामदायक सीट मिल गई हो. वहीं शेरनी सीधे गाड़ी की छत पर चढ़ जाती है.