Viral Video : शेर ने शेरनी पर किया जोरदार हमला, वीडियो देखकर सहम गए लोग
Viral Video : शेर और शेरनी के बीच लड़ाई का वीडियो सामने आया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. देखें आखिर क्या नजर आ रहा है ऐसा वीडियो में जो यूजर देखकर हो रहे हैं हैरान.
Viral Video : गुजरात के गिर नेशनल पार्क का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसपर यूजर कमेंट कर रहे हैं. वीडियो में नजर आ रहा है कि एक एशियाई शेर और शेरनी के बीच लड़ाई हो जाती है. वीडियो में शेर पूरी ताकत से शेरनी पर हावी होता नजर आ रहा है. यह फुटेज देखकर वन्यजीव प्रेमी हैरान नजर आ रहे हैं. आप भी देखें ये वायरल वीडियो.
In the wild, power is a test of strength and survival – only the strongest reign supreme.@GujForestDept @moefcc #GirWildlife #AsiaticLion #Gir pic.twitter.com/tkLrhtdRni
— Parimal Nathwani (@mpparimal) October 5, 2025
यह भी पढ़ें : Viral Video : सांप को मुंह में दबाकर नेवले ने पटक दिया, लड़ाई का वीडियो देखकर लोग दंग
शेर अचानक शेरनी पर हमला करता है
यह वीडियो 5 अक्टूबर को परिमल नाथवानी नाम के एक्स अकाउंट @mpparimal पर शेयर किया गया. वीडियो में एक शेर अचानक शेरनी पर हमला करता दिख रहा है. वीडियो में नजर आ रहा है कि शेरनी को शेर जमीन पर गिरा देता है और दोनों के बीच जोरदार लड़ाई होती है. शेरनी पलटवार करने की कोशिश करती है, लेकिन शेर की ताकत के सामने वह कमजोर पड़ जाती है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देख वन्यजीव प्रेमी चौंक जा रहे हैं.
शेर और शेरनी की गुस्से भरी गुर्राहट सुनाई दे रही है वीडियो में
वीडियो में बैकग्राउंड में शेर और शेरनी की गुस्से भरी गुर्राहट की आवाजें सुनाई दे रहीं हैं. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, जंगल में केवल सबसे शक्तिशाली ही सर्वोच्च होता है.करीब 1 मिनट के इस वीडियो को 1100 से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
