Viral Video : हाथी को देखकर डरकर भागने लगे शेर, मजेदार वीडियो हो रहा वायरल
Viral Video : वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि जब बड़ा हाथी पास आता है तो सोए हुए शेर जाग जाते हैं. उनके बीच अचानक अफरा-तफरी मच जाती है और डर के मारे सारे शेर तेजी से अपनी जान बचाने के लिए भागने लगते हैं. आप भी देखें ये वायरल वीडियो.
Viral Video : भले ही शेर को लोग ‘जंगल का राजा’ के नाम से पहचानते हैं, लेकिन शांत दिखने वाला हाथी भी कभी–कभी उसके सामने ताकतवर साबित हो जाता है. इसी को साबित करता एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक अकेले हाथी ने 10 शेरों को भगा दिया. इस नजारे को देख यूजर के मन में सवाल आ रहा है– जंगल का असली राजा कौन है ? आप भी देखें ये वायरल वीडियो.
हाथी को देखकर शेर घबरा जाते हैं
वायरल वीडियो में करीब 10 शेरों का झुंड जंगल में पेड़ के नीचे आराम करता नजर आ रहा है. तभी सामने से एक विशालकाय हाथी सूंड लहराते हुए उनकी ओर बढ़ता है. हाथी को देखकर शेर घबरा जाते हैं और इधर-उधर भागते वीडियो में दिख रहे हैं. यह नजारा दिखाता है कि जंगल में हाथी से पंगा लेना आसान नहीं. वीडियो में दिख रहा है कि जब विशालकाय हाथी अचानक पास आता है, तो पेड़ के नीचे आराम कर रहे शेर घबरा जाते हैं. पलक झपकते ही पूरा झुंड भागने लगता है. ‘जंगल का राजा’ कहे जाने वाले शेर भी हाथी को देखकर डर जाते हैं, जैसे उन्होंने कोई डरावनी चीज देख ली हो.
यह भी पढ़ें : Viral Video : सांप को मुंह में दबाकर नेवले ने पटक दिया, लड़ाई का वीडियो देखकर लोग दंग
वीडियो पर मजेदार कमेंट करा रहे हैं यूजर
इस मजेदार वीडियो को इंस्टाग्राम पर @discoverp.kcom नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है और इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. अब तक इसे 43 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है. कमेंट सेक्शन में लोग मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं और वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं.
