Viral Video: भैंस के नन्हे बच्चे पर थी कोमोडो की नजर, सामने आ गई उसकी मां, फिर जो हुआ, देखें वीडियो

Viral Video: सोशल मीडिया पर जंगल और जंगली जानवरों का वीडियो लोगों को खूब भाता है. ऐसा ही एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि अपने बच्चे को बचाने के लिए एक भैंस कोमोडो से भिड़ गई है.

By Pritish Sahay | October 9, 2025 10:52 PM

Viral Video: बच्चों पर खतरा हो तो एक मां से बड़ा कोई योद्धा नहीं होता. इंसानों के साथ-साथ जानवरों पर भी यही नियम लागू होता है. समय-समय पर इसकी बानगी भी दिख जाती है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि भैंस के नन्हे बच्चे को अपना शिकार बनाने एक कोमोडो ड्रैगन तेजी से आगे बढ़ता है. उसी समय बच्चे की मां दौड़ कर पास आ जाती है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से ट्रेड कर रहा है. हजारों लोगों ने वीडियो को देखा है और लाइक किया है.

मां ने कोमोडो को खदेड़ दिया

वीडियो में दिख रहा है कि कोमोडो ड्रैगन अपना बड़ा सा मुंह खोल कर भैंस के नन्हे बच्चे को खाने के इरादे से आगे आ रहा है. इसी दौरान दौड़कर उसकी मां आ जाती है, जिसे देखकर कोमोडो पीछे हट गया. हालांकि कुछ पलों के बाद वह अपना मुंह खोलकर मां की तरफ दौड़ता है, लेकिन भैंस भी तैयार थी, एक सिर के एक जोरदार टक्कर से कोमोडो को दिन में तारे नजर आने लगे. वो तेजी से पलटकर भाग गया. इसके बाद तो कोमोडो की हिम्मत नहीं हुई कि वो दोबारा बच्चे को शिकार बनाने की कोशिश करे.

वायरल हो रहा वीडियो

सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इससे एक बार फिर साबित हो गया कि बच्चे पर खतरा हो तो दुनिया की सबसे बड़ी योद्धा उसकी मां बन जाती है. इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @AmazingSights के आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक करीब 2 लाख लोगों ने देख लिया है. 1.3 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. कई यूजर्स ने कमेंट भी किया है. एक यूजर ने लिखा ‘कोमोडो खतरनाक जीव हैं. यह उनके पैर काटता है, उन्हें लंगड़ा बनाता है और खा जाता है.’