Viral Video : हिप्पो ने किया शेरों पर जोरदार पलटवार, दुम दबाकर भागे जंगल के राजा
Viral Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें नजर आ रहा है कि शेर ही जंगल का सबसे खतरनाक जानवर नहीं है. हिप्पो भी उतना ही खतरनाक है और शेरों को मात दे सकता है. देखें आखिर क्या नजर आ रहा है इस वायरल वीडियो में ऐसा?
Viral Video : जंगल की दुनिया हमेशा संघर्ष से भरी रहती है जिसके वीडियो कभी कभी सामने आ जाते हैं. कोई जानवर पेट भरने के लिए शिकार करता है तो कोई अपनी जान बचाने के लिए दूसरे पर हमला करता नजर आ जाता है. इसी तरह कस एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शेरों का एक झुंड मिलकर हिप्पो का शिकार करने की कोशिश करता है. शुरुआत में शेर हावी दिखते हैं, लेकिन अचानक स्थिति बदल जाती है और हिप्पो अपनी पूरी ताकत से शेरों पर भारी पड़ जाता है. आप भी देखें ये वायरल वीडियो.
— Wildlife Uncensored (@TheeDarkCircle) September 23, 2025
हिप्पो पर शेरों का झुंड कर देता है हमला
वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि नदी किनारे एक हिप्पो पर शेरों का झुंड हमला कर देता है. शेर उसे नोचते और दांत-पंजे गड़ाते वीडियो में दिख रहे हैं. कोई उसकी पीठ पर चढ़ा है तो कोई शरीर पर हमला करता रहा. हिप्पो बार-बार शेरों से बचने की कोशिश करता है, लेकिन अकेले उनकी ताकत का मुकाबला नहीं कर पाया. तभी अचानक नजारा बदलता वीडियो में नजर आ रहा है. एक और विशालकाय हिप्पो वहां आकर शेरों पर जोरदार पलटवार करता है. उसकी ताकत के आगे शेरों का झुंड घबरा जाता है और तुरंत पीछे हटकर भाग खड़ा होता है.
यह भी पढ़ें : Viral Video: सांप और नेवले के बीच चल रही थी भीषण जंग, कौआ आकर कर दिया बड़ा खेला; सोशल मीडिया पर छाया वीडियो
इस वाइल्डलाइफ वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @TheeDarkCircle नाम की आईडी से शेयर किया गया है1 महज 13 सेकंड लंबे इस वीडियो को अब तक 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है, वहीं सैकड़ों लोगों ने इसे लाइक किया.
