Viral Video: दुकान लुटने आए लुटेरे को बच्ची ने कर दिया ऐसा ऑफर, फिर जो हुआ देखकर हो जाएंगे भावुक
Viral Video: सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ वीडियो वायरल होता ही रहता है. कुछ जमकर हंसाते हैं, तो कुछ आपको ज्ञान की बातें बता जाते हैं. कुछ वीडियो आपको इमोशनल कर जाते हैं. इस समय जो वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है, उसे देखने के बाद यूजर इमोशनल हो रहे हैं. वीडियो दुकान लूट से जुड़ा है, जिसमें लुटेरा हथियार के दम पर दुकान लुटने आता है, लेकिन एक नन्ही बच्ची की मासूमियत ने उसका इरादा ही बदल दिया.
Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो बेहद खास है. क्योंकि छोटी बच्ची की मासूमियत ने पत्थर दिल लुटेरे के घातक इरादे को भी बदल दिया. वीडियो में जो दिख रहा है, शायद ही किसी ने उसकी उम्मीद की होगी. वीडियो @craziestlazy नाम के यूजर ने अपने अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो एक छोटे दुकान का है. जिसमें एक आदमी अपनी छोटी बच्ची के साथ नजर आ रहा है. अचानक एक नकाबपोश बदमाश दुकान में दाखिल होता है और सीधे दुकानदार के साथ हाथापाई शुरू कर देता है. उसके एक हाथ में पिस्तौल भी दिख रहा है. लुटेरा दुकानदार से पैसे निकालने के लिए बोलता है और लगातार मारपीट करता रहता है. पूरी घटना को दुकान में बैठी बच्ची देखती है, लेकिन डर से कुछ नहीं बोलती. जिस समय बदमाश घटना को अंजाम दे रहा था, उस समय बच्ची लॉलीपॉप खाती दिख रही है. अचानक बच्ची अपना लॉलीपॉप लुटेरे को देने लगती है.
बच्ची की मासूमियत ने लुटेरे का दिल जीता, बदल दिया इरादा
बच्ची जब अपना लॉलीपॉप बढ़ाती है, तो नकाबपोश बदमाश हैरान हो जाता है. बच्ची की मासूमियत ने उसका इरादा ही बदल दिया. वीडियो में दिख रहा है कि लुटेरे ने दुकानदार से जो भी पैसे लूटे थे, उसे वापस कर देता है और फिर बच्ची के माथे को प्यार से चूमता है. जब लुटेरा दुकान से वापस चला जाता है, तो पिता ने बच्ची को अपनी गोद में उठाकर प्यार करता है.
वीडियो देख भावुक हुए यूजर
लूट के वीडियो को देखकर यूजर भावुक हो रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक शख्स ने लिखा, “बेटी अल्लाह की रहमत होती है.. देख लो.” एक अन्य ने लिखा, “प्रेम मानवता को प्रज्वलित करता है, सब कुछ प्रेम है.”
