Viral Video: कौए के लिए छोटी बच्ची का बहन जैसा प्यार, हाथों से खाना खिलाते हुए लड़की का वीडियो वायरल

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में नजर आ रहा है कि एक छोटी बच्ची अपने हाथों से एक भूखे कौए को खाना खिला रही है. लड़की का इस तरह कौए की भूख को समझकर उसे प्यार से बहन की तरह खाना खिलाना लोगों के दिलों को छू रहा है. देखिए यह वीडियो.

By Neha Kumari | September 12, 2025 9:27 PM

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया यूज़र्स का दिल जीत लिया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक भूखा कौआ एक छोटी-सी लड़की के हाथ पर बैठा हुआ है. लड़की के दूसरे हाथ में खाने की थाली है. कौआ लगातार खाने की थाली को देख रहा है. कौए को इस तरह थाली देखते हुए लड़की समझ जाती है कि उसे भूख लगी है. इसके बाद वह बहन की तरह अपने हाथों से कौए को खाने का निवाला मुंह में देने लगती है. खाना पाकर कौए की खुशी वीडियो में साफ दिखाई देती है.

सोशल मीडिया यूज़र्स ने छोटी बच्ची के इस नेक कार्य की खूब सराहना की है. लोगों ने कमेंट में लड़की की तारीफ की. इस वीडियो को सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर @inspringlion नामक यूजर द्वारा शेयर किया गया है, जिसे अब हजारों लोग देख चुके हैं और लाइक भी किया है.

यह भी पढ़े: Viral Video: सांप को सुनायी बीन की धुन, फिर लचक-लचककर नाचा सांप, वीडियो देख हैरान हो जायेंगे आप