Viral Video : सांप को खाने लगा मेंढक, सब रह गए हैरान
Viral Video : अकसर सांप मेंढक का शिकार करते हैं, लेकिन एक वीडियो में उल्टा नजारा दिख रहा है. वीडियो में एक मेंढक सांप को निगलने की कोशिश करता नजर आ रहा है. वीडियो यूट्यूब पर शेयर किया गया है. आप भी देखें ये हैरान कर देने वाला वीडियो यहां.
Viral Video : एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को देख सब हैरान हैं. आमतौर पर सांप छोटे जीवों, जैसे मेंढक का शिकार करते हैं, लेकिन इस वीडियो में उल्टा नजारा दिख रहा है. इसमें एक मेंढक सांप को निगलने की कोशिश करता नजर आ रहा है. यह नजारा देखकर लोग हैरान रह गए. आप भी देखें आखिर इस वीडियो में क्या है खास.
मेंढक ने सांप को कुछ दूर निगल लिया फिर…
वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि मेंढक ने सांप को पूंछ की ओर से निगलना शुरू किया. सांप का पूंछ मेंढक के मुंह में है और वह भागने का प्रयास कर रहा है. सबसे हैरानी की बात यह है कि सांप जिंदा था और भागने के लिए पूरा दम लगा रहा था, लेकिन मेंढक का मजबूत शिकंजा उसे भागने नहीं देता. कुछ देर के बाद सांप मेंढक से खुद को बचाने में सफल हो जाता है और भाग खड़ा होता है.
यह भी पढ़ें: Viral Video : डंडा उठाकर मारने लगा बंदर, मगरमच्छ छटपटा कर भागा
यह हैरान कर देने वाला वीडियो यूट्यूब पर @9NewsAUS नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. चंद सेकंड के इस वीडियो को 200 से ज्यादा लोग लाइक्स कर चुके हैं.
