Viral Video: हिप्पो का रास्ते रोक रहा था मगरमच्छ, दो मिनट में बता दी औकात, वायरल हो रहा वीडियो

Viral Video: एक दरियाई घोड़े ने कुछ ही पलों में मगरमच्छ को उसकी औकात दिखा दी. मगर दरियाई घोड़े का रास्ता रोकने की कोशिश कर रहा था. जब हिप्पो उसके पास आया तो उससे लड़ने लगा, लेकिन हिप्पो ने कुछ ही पलों में मगरमच्छ को भागने पर मजबूर कर दिया. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

By Pritish Sahay | November 18, 2025 7:54 PM

Viral Video: जंगल में जंगली जानवरों की मुठभेड़ आम बात है. लेकिन, जब लड़ाई दो बड़े और खतरनाक जानवरों के बीच होती है तो पूरा जंगल सहम जाता है. ऐसा ही एक दृश्य कैमरे में कैद हो गया, जब जंगल के दो सबसे खतरनाक जानवर मगरमच्छ और दरियाई घोड़ा आमने-सामने आ गए. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसे सोशल मीडिया एक्स के प्लेटफॉर्म पर @AmazingSights के आईडी से शेयर किया गया है. कई लोगों ने वीडियो पर लाइक और कमेंट किया है.

https://x.com/AmazingSights/status/1990368720796123544

दरियाई घोड़े का रास्ता रोक रहा था मगरमच्छ

वीडियो में दिख रहा है कि पानी से एक दरियाई घोड़ा निकलकर तट की ओर बढ़ रहा है. वहीं रास्ते पर एक मगरमच्छ खड़ा होकर उसका रास्ता रोकने की कोशिश कर रहा है. दोनों में कोई पीछे हटने को तैयार नजर नहीं आ रहा. सामने एक मगरमच्छ को देखकर हिप्पो थोड़ा असहज महसूस करता नजर आ रहा है. इधर, मगर भी हमले को तैयार दिख रहा है. जैसे ही हिप्पो मगरमच्छ के पास आता है, मगरमच्छ अपना मुंह खोलकर उसपर हमला करता है. हिप्पो ने भी मगरमच्छ पर हमला कर दिया.

हिप्पो ने बता दी मगरमच्छ की औकात

कुछ पलों की ही जोर आजमाइश में मगर को लग लगा की दुश्मन उससे कहीं ज्यादा ताकतवर और हिंसक है. हिप्पो मगरमच्छ पर कोई घातक हमला कर पाता इससे पहले ही मगर ने वहां से भागने में ही अपनी भलाई समझी. देखते ही देखते मगर युद्ध का मैदान छोड़ भागने लगा. हिप्पो ने भी मगरमच्छ का पीछा कर उसे सबक सिखाने की जहमत नहीं उठाई. हालांकि हिप्पो ने कुछ ही पलों में मगरमच्छ को उसकी औकात बता दी.

वायरल हो रहा वीडियो

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसे सोशल मीडिया एक्स के प्लेटफॉर्म पर @AmazingSights के आईडी से शेयर किया गया है. कई लोगों ने वीडियो पर लाइक और कमेंट किया है. इसे अब तक 5 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. करीब 3 हजार लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है.

कई यूजर्स ने किया कमेंट

कई यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट किया है. कुछ यूजर्स ने हिप्पो के ताकत की जमकर सराहना की है. एक यूजर ने लिखा ‘लोग नहीं जानते कि दरियाई घोड़ा कितना डरावना है.’ एक और यूजर्स ने लिखा ‘पानी के घोड़े के साथ खिलवाड़ मत करो.’ वहीं एक और यूजर ने लिखा ‘दरियाई घोड़े असल में मगरमच्छों को मार देते हैं. वे बहुत ही क्षेत्रीय होते हैं और उनके जबड़े मगरमच्छ की खोपड़ी और हड्डियों को कुचल सकते हैं.’

Also Read: Viral Video: घात लगाकर हिरण के करीब पहुंचा तेंदुआ, संभलने से पहले कर लिया शिकार, वायरल वीडियो देख फटी रह जाएगी आंखें