Viral Video: एक गड्ढे में फंसे सांप और नेवला, शुरू हो गई खूनी जंग, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक सांप और नेवले की लड़ाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक गड्ढे में नेवला और सांप दोनों गिर गए हैं. दोनों एक दूसरे पर हमला भी कर रहे हैं. देखते ही देखते एक खौफनाक लड़ाई छिड़ गई. वीडियो रोंगटे खड़े कर देने वाला है.

By Pritish Sahay | October 7, 2025 4:50 PM

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक सांप और नेवले की भयंकर लड़ाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जंगल को दोनों जानी दुश्मन एक गड्ढे में गिर गए, वहीं पर भयंकर लड़ाई छिड़ गई. वीडियो दिल दहला देने वाला है. सांप और नेवले की जंग को देखकर सोशल मीडिया पर यूजर्स भी दंग रह गए. वीडियो में दिख रहा है कि सांप और नेवला एक दूसरे पर हमलावर है. गड्ढे में ही दोनों एक दूसरे पर टूट पड़े हैं. नेवला अपने पैने दांतों से सांप को चीर डालने के लिए तैयार है वहीं सांप भी डटकर नेवले का मुकाबला कर रहा है. 29 सेकंड के वीडियो में सांप नेवले पर दो बार हमला करता है, इसके बाद नेवला गजब की फुर्ती दिखाते हुए सांप के सिर को अपने मुंह से पकड़ लेता है. वीडियो रोंगटे खड़े करने वाला है.

रोंगटे खड़े कर देने वाला दृश्य

सांप और नेवले की लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड कर रहा है. वीडियो की शुरुआत में दिख रहा है कि दोनों एक गड्ढे में गिरे हुए हैं. सांप बार-बार नेवले पर अपने फन से हमला कर रहा है. नेवला भी उस छोटी सी जगह पर होने के बावजूद सांप के हमले से बचते हुए उसके फन को अपने दांतों से पकड़ लेता है. इसके बाद वो अपने पंजों से सांप के सिर को दबाकर उसपर जोर से बाइट करता है. पूरे वीडियो में नेवला सांप पर भारी पड़ता दिखाई दे रहा है.

वायरल हो रहा वीडियो

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ है. इसे अब तक 65 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. इसे करीब 800 लोगों ने लाइक किया है. वीडियो दिल दहलाने वाला है. सांप और नेवला परंपरागत शत्रु होते हैं. एक दूसरे को देखकर दोनों बिना लड़े छोड़ते नहीं. इस वीडियो में भी ऐसा ही हुआ. हालांकि इस लड़ाई में नेवला हमेशा की तरह सांप पर भारी पड़ा. कुछ ही पलों में उसने सांप को चित्त कर दिया.

इसे भी पढें:

Viral Video: इस गिद्ध का खाना देख फटी रह जाएगी आंखें, वीडियो हो रहा वायरल

Viral Video: जहरीले सांपों को नूडल्स की तरह खाता है यह पक्षी, हैरान कर देगा वीडियो

Viral Video: कांव-कांव कर रहा था कौवा, मुर्गी को आ गया गुस्सा, पटक-पटक कर मारा, वीडियो हो रहा वायरल