Viral Video: कांव-कांव कर रहा था कौवा, मुर्गी को आ गया गुस्सा, पटक-पटक कर मारा, वीडियो हो रहा वायरल
Viral Video: कौवे की कर्कश कांव-कांव अक्सर लोगों को परेशान कर देती है. कई बार उनकी आवाज से दूसरे पक्षी और जानवर भी भड़क जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक मुर्गी कौवे को पटक-पटक कर पीट रही है. वीडियो […]
Viral Video: कौवे की कर्कश कांव-कांव अक्सर लोगों को परेशान कर देती है. कई बार उनकी आवाज से दूसरे पक्षी और जानवर भी भड़क जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक मुर्गी कौवे को पटक-पटक कर पीट रही है. वीडियो हैरान करने वाला है. कहां आकाश में उड़ने वाला कौवा और कहां जमीन पर जिंदगी गुजारने वाली मुर्गी. ऐसा क्या हुआ कि दोनों जमीन पर एक दूसरे से भिड़ गए. मारामारी करने लगे. वीडियो में नजर आ रहा है कि मुर्गी ने अपने दोनों पैरों से दबाकर कौवे की खूब खातिर की है. उसे अपने चोंच से कई जगहों पर नोचा. कुछ ही मिनटों में कौवा पस्त होकर जमीन पर निढाल हो गया. इस वीडियो को एक्स के प्लेटफॉर्म पर @AmazingSights के आईडी से शेयर किया गया है, जो देखते ही देखते वायरल हो गया.
मुर्गी ने कौवे को पटक-पटक कर पीटा
वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिख रहा है मुर्गी और कौवे में जबरदस्त लड़ाई छिड़ी हुई है. मुर्गी बेहद आक्रामक ढंग से कौवे पर हमला कर रही है. कौआ जमीन पर गिरा नजर आ रहा है. गुस्से में लाल मुर्गी उसपर अपने चोंच से लगातार वार कर रही है. वीडियो में दिख रहा है कि कौवा उठने की जी तोड़ कोशिश कर रहा है, लेकिन मुर्गी ने उसे इस तरह अपने पंजों से दबाया हुआ है कि लाख कोशिशों के बाद भी वो उठ नहीं पा रहा है. लड़ाई में मुर्गी कौवे पर पूरी तरह हावी दिखाई दे रही है. काफी पिटाई करने के बाद मुर्गी उसे छोड़कर आगे बढ़ जाती है. लेकिन, कौवा जमीन पर बेसुध पड़ा रह जाता है.
— Damn Nature You Scary (@AmazingSights) October 5, 2025
चारो खाने चित्त हो गया कौवा
22 सेकंड के वीडियो में कौवे को मुर्गी ने धराशायी कर दिया. हालांकि लड़ाई किस बात पर छिड़ी थी यह पता नहीं चल पाया है. वीडियो के कैप्शन पर भी कोई जानकारी नहीं है. शायद मुर्गी को कौवे की आवाज पसंद नहीं आई होगी, इसी कारण उसके कौवे को पकड़कर खूब पीटा. वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है. इसे अब तक 82 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. 1400 से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है.
कई यूजर्स ने किया कमेंट
वायरल हो रहे वीडियो को देखकर कई लोगों ने कमेंट किया है. कुछ यूजर्स कौवे को काफी कमजोर बता रहे हैं तो कुछ मुर्गी की खूब तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा ‘आखिर हुआ क्या था इसे? लगता है चोंच में जरा सा चोंच लगने के बाद ये मर गया? धिक्कार है, ये कितने नाज़ुक हैं.’ वहीं वीडियो में कई कौवों की आवाज आ रही है उसपर कटाक्ष करते हुए एक यूजर ने लिखा ‘सिर्फ आवाज करेंगे आएंगे नहीं बचाने.’ एक और यूजर ने लिखा ‘अब उस मुर्गे पर कौओं का झुंड झपटने वाला है. वे भूलते नहीं, और अगर आपने उनमें से किसी एक को मार दिया, तो उसके परिवार वाले आपको निशाना बनाना शुरू कर देंगे.’
Also Read: Viral Video: जहरीले सांपों को नूडल्स की तरह खाता है यह पक्षी, हैरान कर देगा वीडियो
