Viral Video: कुत्ते ने दी दोस्ती की मिसाल, बिल्ली को गिरने से बचाकर जीत लिया लोगों का दिल 

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक कुत्ते और बिल्ली का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जब बिल्ली जमीन पर गिरने वाली होती है, तभी कुत्ता कूदकर उसे गले से लगाकर बचा लेता है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग खुद को अपने दोस्तों के साथ शेयर करने से रोक नहीं पा रहे हैं. आप भी देखिए यह वीडियो.

By Neha Kumari | September 18, 2025 6:46 PM

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में नजर आ रहा है कि एक व्यक्ति एक बिल्ली को हवा में उठाकर पकड़े हुए है. उसके ठीक सामने एक कुत्ता है, जो प्यार से उन्हें देख रहा है. देखने से लगता है कि वे अच्छे दोस्त हैं. आदमी बिल्ली को नीचे गिराने का इशारा करता है. इतने में कुत्ता अपने दोनों पैरों पर खड़ा हो जाता है.

यह देखकर व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. वह धीरे से बिल्ली को नीचे छोड़ता है, तभी कुत्ता उसे अपने दोनों पैरों के सहारे पकड़कर गले से लगा लेता है. दोनों की दोस्ती देखकर सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर तारीफ की है. लोगों ने कमेंट करते हुए लिखा है कि दोस्ती हो तो ऐसी. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को @annieanfinch नाम के यूजर ने शेयर किया है.

यह भी पढ़े: Viral Video: बकरी को जिंदा निगल गया यह दानव, अजगर से भी खतरनाक, वीडियो वायरल