Viral Video : हाय रे पानी! दिल्ली में ट्रैक्टर की ट्रॉली पर 10 रुपये देकर सवारी करने पर मजबूर हुए लोग

Viral Video : गुरुग्राम से दिल्ली तक हुई भारी बारिश की वजह से सड़कों पर पानी जमा हैं. इससे लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कत हो रही है. इसी दौरान, दिल्ली के शिव विहार में लोगों ने पानी से भरी सड़कों पर ट्रैक्टर की ट्रॉलियों में बैठकर सफर किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. देखें वीडियो.

By Amitabh Kumar | September 5, 2025 7:25 AM

Viral Video : गुरुग्राम से दिल्ली तक हुई बारिश के कारण सड़कों पर पानी लबालब है जिसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सड़कें और नदियां एक जैसी नजर आ रही हैं. कई जगहों पर पानी घुटनों से भी ऊपर तक भरने की वजह से लोगों को आवाजाही में दिक्कत हो रही है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसपर लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं. लोग अपनी निजी गाड़ियों से भी सफर नहीं कर पा रहे हैं. देखें वह एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए किस साधन का उपयोग कर रहे हैं.

कुछ लोग ट्रैक्टर से मेट्रो से पिकअप और ड्रॉप सर्विस देने में जुटे

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो दिल्ली के शिव विहार का बताया जा रहा है. वीडियो में नजर आ रहा है कि मेट्रो के बाहर की सड़कें पानी से पूरी तरह भरी हुई हैं. भारी बारिश और सड़कें पानी से भरी होने की वजह से मेट्रो स्टेशन के पास लोगों को बैटरी रिक्शा नहीं मिल रहे हैं. इस वजह से उन्हें आने-जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इस मौके का फायदा उठाते हुए कुछ लोग ट्रैक्टर को माध्यम बनाकर मेट्रो से पिकअप और ड्रॉप सर्विस देने में जुटे हैं.

यह भी पढ़ें : Viral Video: शेर के बच्चे को दबोचकर उड़ गया बाज, फिर जो हुआ वीडियो देख कांप जाएगा कलेजा

मेट्रो के बाहर लाइन में ट्रैक्टर खड़े हैं और लोग 10 रुपये देकर ट्रैक्टर की ट्रॉली में सवार होकर मेट्रो स्टेशन तक सफर कर रहे हैं. भारी पानी की वजह से सड़कें चलने लायक नहीं हैं, इसलिए लोग सिर्फ कुछ सौ मीटर की दूरी के लिए भी ट्रैक्टर की सवारी कर रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बन गया है. इसपर मजेदार कमेंट यूजर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि दिल्ली का ये हाल है. वहीं दूसरे ने कहा, ‘आपदा को अवसर में बदलना कोई इन लोगों से सीखे. वीडियो को @theindianbreakdown नाम के यूजर ने शेयर किया है.