Viral Video: घात लगाकर बैठा था खतरनाक शिकारी, हिरणों का झुंड बन गया निशाना, वीडियो देखकर कांप जाएगा कलेजा
Viral Video: जंगल में शिकारी और शिकार के इर्द-गिर्द पूरा जीवन चक्र घूमता रहता है. यहां एक जानवर शिकारी है तो दूसरा शिकार. एक को जीवित रहने के लिए भागना है तो दूसरे को अपनी जान बचाने के लिए. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो देखकर किसी का भी दिल दहल सकता है.
Viral Video: जंगल में कौन सा शिकारी जानवर घात लगाकर शिकार के लिए बैठा है किसी को नहीं पता होता. और जब पता चलता है तो काफी देर हो चुकी होती है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ है. वीडियो देखकर किसी का भी दिल दहल सकता है. वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि हिरणों का एक झुंड नदी पार कर रहा है. लेकिन, जैसे ही झुंड नहीं क्रॉस कर दूसरी ओर पहुंचता है, वहां जंगल का सबसे घातक शिकारियों में से एक हिरण को दबोच लेता है. तेंदुआ को देखकर पूरे झुंड में दहशत फैल गई. वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
घात लगाकर बैठा था जंगल का सबसे खतरनाक शिकारी
वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि जैसे ही हिरण का झुंड नदी पार कर दूसरी ओर पहुंचा, पहले से टीले पर घात लगाकर बैठा एक तेंदुआ झाड़ी से निकलकर सामने आया और एक हिरण को दबोच लिया. वीडियो देख किसी का भी कलेजा कांप सकता है. तेंदुआ को देख कर झुंड के बाकी सदस्य तो भाग गए, लेकिन एक हिरण तेंदुआ की पकड़ से बच नहीं पाया. तेंदुए ने उसकी गर्दन को अपनी मजबूत जबड़े से जकड़ लिया, और उसका दम घोंटने लगा.
वायरल हो रहा वीडियो
इस वीडियो को wildlife.furry के आईडी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. वीडियो को 2 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. 13 सौ से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. एक कविता के अंदाज में इसका कैप्शन लिखा है. ‘तेंदुआ साये की तरह हिल रहा था-खामोश, धैर्यवान, अपरिहार्य, हिरण ठिठक गया, जंगल के सन्नाटे में उसकी सांसें कांप रही थीं. एक चमक- मांसपेशियां, दांत और डर आपस में टकराए. जंगल फिर से खामोश हो गया, सिवाय पत्तों की फुसफुसाहट के… और रुकी हुई दिल की धड़कन की गूंज के…
जंगल में हर कदम पर मौत
वीडियो से एक बार फिर साफ हो गया है कि जंगल में हर कदम पर मौत मंडराती है. यहां जीने के लिए तेज-तर्रार और ताकतवर होना सबसे बड़ी जरूरत है. शिकारी और शिकार के ईर्द-गिर्द पूरा जंगल का जीवन चक्र घूमता रहता है. वीडियो देखकर कई कमजोर दिल वालों की धड़कने तेज हो सकती है. कई यूजर्स ने वीडियो देखकर इस पर कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा ‘बेचारी हिरण.’ कई यूजर्स ने इमोडी बनाकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
