Viral Video : बिजली की रफ्तार से चीते का शिकार, मगरमच्छ पकड़कर ले गया पानी में

Viral Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें चीता का शिकार मगरमच्छ करता नजर आ रहा है. इस वीडियो पर यूजर लगातार कमेंट कर रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि यह सिखाता है कि जंगल में चाहे कोई कितना भी ताकतवर हो, उसे हमेशा सतर्क रहना चाहिए. देखें वीडियो.

By Amitabh Kumar | September 21, 2025 9:19 AM

Viral Video : जंगल में कभी-कभी शिकारी जानवर भी दूसरे शिकारी के शिकार बन जाते हैं. इसी को दर्शाता एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक चीता मगरमच्छ के चंगुल में फंसता दिख रहा है. चीता नदी किनारे शांति से पानी पी रहा था, तभी घात लगाकर बैठे मगरमच्छ ने अचानक और तेजी से उस पर हमला कर दिया. यह रोमांचक दृश्य सभी को हैरान कर गया. आप भी देखें ये वायरल वीडियो.

चीता नदी किनारे पानी पीते समय सतर्क नजर आया

वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि चीता नदी किनारे पानी पीते समय सतर्क था. वह नजर सामने गड़ाए हुए था ताकि कोई मगरमच्छ हमला न कर दे, लेकिन वह खतरे को भांप नहीं पाया. अचानक एक बड़ा मगरमच्छ पानी के अंदर से चुपके से आया. इसके बाद उसने चीते पर हमला कर दिया. मगरमच्छ की गति इतनी तेज थी कि चीते को बचने का मौका नहीं मिला. कुछ ही सेकंड में मगरमच्छ ने उसे पकड़कर पानी के भीतर खींच लिया. इसके बाद मारकर खा गया. इस दौरान चीते ने अपनी जान बचाने की कोशिश की, लेकिन वह असफल रहा.

यह भी पढ़ें : Viral Video : सूट-लहंगा बेचने वाले दुकानदार का शानदार डांस, देख लड़कियां भी दंग

तालाब किनारे रोमांचक नजारा!

यह चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर @suaibansari3131 नाम की आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो शेयर करके कैप्शन में लिखा गया– तालाब किनारे रोमांचक नजारा! शेर पानी पी रहा था, तभी घात लगाकर बैठे मगरमच्छ ने बिजली-सी तेजी से हमला किया. शेर को खींचकर पानी में ले गया. हालांकि, वीडियो शेयर करने वाले यूजर ने गलती से शिकारी बने जानवर को शेर बताया, जबकि वास्तव में यह एक चीता था. यह वीडियो में भी नजर आ रहा है.