Viral Video : बिल्ली ने पकड़ ली सांप की गर्दन, देखें क्या हुआ इसके बाद
Viral Video : सोशल मीडिया पर सांप और बिल्ली की लड़ाई का वीडियो वायरल हो रहा है. आप भी देखें इस जंग का वीडियो.
Viral Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सांप और बिल्ली नजर आ रहे हैं. दोनों एक दूसरे से लड़ाई करते वीडियो में दिख रहे हैं. बिल्ली के छेड़ते ही सांप गुस्से में आ जाता है. इसके बाद सांप बिल्ली पर हमला कर देता है. बिल्ली भी नहीं डरती और सांप की गदर्न को अपने मुंह से पकड़ लेती है. इसके बाद सांप छटपटाने लगता है. देखें ये वायरल वीडियो आप भी.
#cat vs #snake pic.twitter.com/TnEVkZyn2U
— Naveen Bhatt (@nc_bhatt1981) November 2, 2025
सांप की गर्दन बिल्ली के मुंह में
सोशल मीडिया पर वायरल ये वीडियो 29 सेकंड का है. इसमें एक हरा सांप नजर आ रहा है. वह आराम से अपने रास्ते जाता दिख रहा है. इस बीच बिल्ली इसे अपने पंजे से छेड़ देती है. इसके बाद सांप को गुस्सा आता है. वह बिल्ली पर जोरदार हमला कर देता है. बिल्ली कुछ पीछे हट जाती है. लेकिन इसके बाद वह फिर सांप को पंजे से छेड़ने लगती है. सांप फिर बिल्ली पर हमला कर देता है. इसके बाद एक वक्त आता है कि बिल्ली सांप की गर्दन को दबोच लेती है.
यह भी पढ़ें : Viral Video : बोरे के पीछे छिपा था कोबरा, लोगों ने स्नेक गर्ल को लगाया कॉल, फिर देखें क्या हुआ
सांप के गर्दन को पकड़कर बिल्ली घसीटने लगती है. कुछ देर के लिए सांप मुंह से छूट जाता है लेकिन फिर बिल्ली उसे पूरी ताकत से पकड़ लेती है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर Naveen Bhatt @nc_bhatt1981 नाम के यूजर ने शेयर किया है.
