Viral Video : सनकी सांड का जोरदार हमला, हवा में उछल गई महिला
Viral Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो झांसी के बबीना गांव का बताया जा रहा है. वीडियो में एक आवारा सांड राह चलती महिला पर हमला करता नजर आ रहा है. हमले के बाद महिला बेहोश हो गई. देखें ये वीडियो आप भी.
Viral Video : आवारा सांड खुलेआम घूमते हैं और कई बार लोगों के लिए खतरा बनते नजर आते हैं. हाल ही में झांसी में एक सांड ने महिला पर हमला कर उसे हवा में उछाल दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर यूजर लगातार कमेंट कर रहे हैं. वीडियो उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के बबीना गांव का बताया जा रहा है जिसे देख यूजर गुस्से में हैं. आप भी देखें आखिर क्या है ऐसा वीडियो में खास.
हादसे हर वक़्त आपका पीछा कर रहे होते हैं 🛑
— Ankit Muttrija (@Anku194) September 26, 2025
हमेशा सतर्क रहिए
यूपी के झांसी में बबीना का वीडियो. महिला को सांड ने टक्कर मारकर हवा में उछाल दिया. pic.twitter.com/CcMms7HlkI
सांड के जोरदार वार से महिला हवा में उछल गई
वीडियो में नजर आ रहा है कि एक आवारा सांड ने अचानक एक महिला पर हमला कर दिया. सांड के जोरदार वार से महिला हवा में उछल गई और वहीं बेहोश होकर गिर पड़ी. इसके बाद सांड वहीं खड़ा रहा. ठीक इसी बीच उसी सड़क पर एक बाइक सवार आता है. वह सारा माजरा समझ जाता है और बाइक कुछ पीछे कर लेता है. महिला वहीं पड़ी तड़पती वीडियो में नजर आ रही है.
यह भी पढ़ें : Viral Video: झूले से लटक रही थी महिला, तभी अचानक एक बंदे ने किया कुछ ऐसा कि लोग बोले- ‘सलूट है भाई को’
सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई पूरी घटना
यह पूरी घटना गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सीसीटीवी फुटेज करीब 17 सेकंड का है. वीडियो में गली से गुजर रही महिला दिखाई देती है जो सांड को देखकर भी बिना डरे आगे बढ़ती दिख रही है. तभी अचानक गुस्साए सांड ने उस पर हमला कर दिया.
