Viral Video : एक ब्रेक और थार की छत से लड़के जमीन पर गिरे धड़ाम
Viral Video : हरियाणा के नूंह जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जिसका वीडियो वायरल हा रहा है. वीडियो में तीन लड़के चलती महिंद्रा थार की छत पर खतरनाक स्टंट करते दिखे. ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिया और बड़ा हादसा होने से बच गया. वीडियो में देखें क्या हुआ इसके बाद.
Viral Video : तीन लड़के…थार की छत पर…एक ब्रेक…और तीनों जमीन पर…जी हां, एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ऐसा नजारा दिख रहा है. इस वीडियो को देखकर लोगों की हंसी नहीं रुक रही है. तो आइए आपको इस वायरल वीडियो के बारे में बताते हैं. दरअसल, यह वीडियो हरियाणा के नूंह जिले का है. वीडियो में तीन युवक चलती महिंद्रा थार की छत पर खतरनाक स्टंट करते दिख रहे हैं. स्टंट के दौरान ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे तीनों युवक जोर से सड़क पर गिर पड़े. हादसा बड़ा हो सकता था, लेकिन वे किसी तरह बच गए. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है जिसपर यूजर लगातार कमेंट कर रहे हैं. देखें ये वीडियो.
ट्रक ड्राइवर ने तुरंत प्रभाव से ब्रेक लगा दिया,
— Pappu Ram Mundru Sikar (@PRMundru) November 20, 2025
वर्ना सारी गलती ट्रक ड्राइवर की होती,
पता नहीं लोग उस ड्राइवर के साथ क्या क्या करते,
हादसे बड़ा हो सकता था,
एक विडियो बनाने के लिए लोग जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर बैठते हैं। pic.twitter.com/zboaNkBsTx
ट्रक ड्राइवर ने तुरंत गाड़ी रोक दी
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में तीन युवक चलती एसयूवी की छत पर खड़े नजर आते हैं. गाड़ी तेज रफ्तार से हाईवे पर दौड़ रही होती है. तभी ड्राइवर अचानक ब्रेक लगा देता है, जिससे तीनों युवक आगे की ओर गिर जाते हैं और एक ट्रक के सामने गिरते हैं. खास बात ये रही कि तीनों लड़कों को ज्यादा चोट नहीं आई. गिरने के बाद तीनों झट से खड़े हो जाते हैं. वीडियो में दिख रहा है कि ट्रक ड्राइवर ने तुरंत गाड़ी रोक दी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. युवक थार के पहियों के नीचे आने से भी बाल-बाल बच गए.
यह भी पढ़ें : Viral Video : चलती कार में अचानक चूहा दिखा, चिल्लाने लगी महिला
