Viral Video : टूटी बेटी तो पिता ने कुछ यूं समझाया, 40 सेकंड का वीडियो देखकर रो देंगे आप भी

Viral Video : जब इंसान पर किसी बात का दबाव आता है, तो उसे सहारे की जरूरत होती है. अगर ये सहारा पिता दें, तो इससे बेहतर कुछ नहीं. वीडियो देखकर आप भी कहेंगे यह बात. तो देखें ये वायरल वीडियो.

By Amitabh Kumar | December 4, 2025 6:04 AM

Viral Video : पढ़ाई के दौरान या पढ़ाई खत्म होने पर करियर को लेकर बहुत से बच्चे टेंशन में आ जाते हैं. कई बार दबाव इतना बढ़ जाता है कि उन्हें समझ नहीं आता क्या करें. ऐसे समय में उनको किसी भरोसेमंद सहारे की जरूरत होती है, जो दिलासा दे और कहे कि चिंता मत कर…सब ठीक हो जाएगा. आमतौर पर माता-पिता ही ऐसा सहारा बनते हैं. आगे का वायरल वीडियो देखकर शायद आपकी आंखों में भी आंसू आ जाए, जिसमें एक पिता अपनी बेटी को प्यार और हिम्मत देते नजर आ रहा है. देखें वीडियो आप भी.

पिता ने बेटी को बहुत प्यार से समझाया

वीडियो में नजर आ रहा है कि एक लड़की रात के 2 बजे रोते हुए अपने पिता को कॉल करती है. उसके पिता उसे प्यार से समझाते हैं कि डॉक्टर बनना ही सब कुछ नहीं होता. दुनिया में और भी कई अच्छी नौकरियां और अवसर हैं. वे कहते हैं कि उसकी उम्र भी कम है, इसलिए उसे किसी तरह का दबाव नहीं लेना चाहिए. पिता उसे बताते हैं कि अगर थकान महसूस हो तो थोड़ा ब्रेक ले लेना चाहिए, क्योंकि लगातार पढ़ते-पढ़ते कोई भी परेशान हो सकता है.

वीडियो देखकर भावुक हो गए लोग

आगे वीडियो में पिता अपनी बेटी को यह भी कहते हैं कि वह अभी बूढ़े नहीं हुए हैं और पैसे की कोई कमी नहीं है. इसलिए उसे चिंता करने की जरूरत नहीं है. इतना सुनते ही बेटी रो देती है. वह रोते हुए उनकी हर बात ध्यान से सुनती रहती है. यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया है, जिसमें लिखा है कि करियर के दबाव से टूटी एक लड़की को पिता के शांत और प्यार भरे शब्द दोबारा संभाल लेते हैं. 40 सेकंड का यह वीडियो हजारों लोगों ने देखा है और कई लोग इसे देखकर भावुक हो गए हैं.